Ahoi Ashtami 2024: व्रत के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना अधूरा रह जाएगा व्रत

अहोई अष्टमी का व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं. इसके साथ ही संतान प्राप्ति के लिए भी इस व्रत का विशेष महत्व है. इस साल अहोई अष्टमी 24 अक्टूबर, गुरुवार को पड़ रही है.;

Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी का व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं. इसके साथ ही संतान प्राप्ति के लिए भी इस व्रत का विशेष महत्व है. इस साल अहोई अष्टमी 24 अक्टूबर, गुरुवार को पड़ रही है. शास्त्रों में व्रत से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी है. आइए जानते हैं इस दिन किन कामों से आपको बचना चाहिए और क्या करना शुभ होता है.

अहोई अष्टमी पर करें ये काम

इस दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद विधिपूर्वक अहोई माता की पूजा करें और व्रत का संकल्प लें. मन में सकारात्मक विचार रखें और घर में शांति बनाए रखें इस दिन किसी से विवाद न करें और अपने बच्चों को अपशब्द न कहें. यदि आपके घर के द्वार पर गाय आती है तो उसे मारकर भगाने के बजाय गुड़ और रोटी खिलाएं और उसका सम्मान करें. यह विशेष रूप से शुभ माना जाता है. व्रत रखने वाली महिलाएं तारों के दर्शन करने के बाद ही भोजन ग्रहण करें. पूजा के बाद ही खाना पकाना शुभ माना जाता है.

अहोई अष्टमी पर न करें ये काम

इस दिन मिट्टी से जुड़े कार्य जैसे खोदना या अन्य कामकाज नहीं करना चाहिए.साथ ही चाकू, कैंची और सुई का उपयोग भी वर्जित है. सब्जी काटने का काम भी व्रत समाप्त होने के बाद ही करें. अहोई अष्टमी के दिन दूध और दूध से बने पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. यह व्रत के नियमों के विरुद्ध माना जाता है. इस दिन व्रतधारी महिलाओं को अपने सास-ससुर के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए. उन्हें कठोर शब्दों से बचना चाहिए और उनके चरण छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए. इन नियमों का पालन करने से अहोई अष्टमी का व्रत सफल होता है और देवी अहोई की कृपा बनी रहती है.


डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News