Happy Christmas की बजाए क्यों कहा जाता है Merry Christmas? जानें इसकी खास वजह

25 दिसंबर 2025 को दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर एक किस्सा सामने आया है कि आखिर हैप्पी क्रिसमस के बजाए मैरी क्रिसमस क्यों कहा जाता है. 'Merry Christmas' कहने की शुरुआत बहुत पुरानी है, कई सदियों पहले की. सबसे पुराना लिखित प्रमाण 1534 का मिलता है, जब इंग्लैंड के बिशप जॉन फिशर ने हेनरी अष्टम के मंत्री थॉमस क्रॉमवेल को एक पत्र में 'Merry Christmas' लिखा था.;

( Image Source:  Sora AI Image )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Dec 2025 11:11 AM IST

Merry Christmas 2025 :हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार बड़े धूमधाम, एक्साइटमेंट और खुशी के साथ मनाया जाता है. यह दिन यीशु मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. इस खास मौके पर लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइट्स, झालरों और अन्य सजावट से खूबसूरत बनाते हैं. घर में क्रिसमस ट्री सजाया जाता है, जिस पर गिफ्ट्स रखे जाते हैं.

डिलीशियस केक और कई तरह के फ़ूड आइटम्स बनाए जाते हैं, परिवार और दोस्तों के साथ पार्टियां होती हैं, और एक-दूसरे को ढेर सारी शुभकामनाएं दी जाती हैं. अब आपने कभी ध्यान दिया होगा कि क्रिसमस की बधाई देते समय ज्यादातर लोग 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) कहते हैं, न कि 'हैप्पी क्रिसमस' (Happy Christmas). क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको आसान शब्दों में विस्तार से बताते हैं. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

'Merry' शब्द का मतलब क्या है?

अंग्रेजी में 'Merry' का अर्थ होता है बहुत खुश, एक्साइटेड, आनंद से भरपूर और खुलकर जश्न मनाने वाला. इस शब्द में हंसी-ठिठोली, गाना-बजाना, नाचना-गाना, दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ मिलकर खूब मस्ती करने और जश्न मनाने की भावना छिपी हुई है. यह शब्द फेस्टिवल की उस जोश भरी खुशी को दिखाता है, जहां लोग पूरी तरह से मौज-मस्ती में डूब जाते हैं. दूसरी तरफ, 'Happy' शब्द एक ज्यादा शांत, संयमित और व्यक्तिगत खुशी को व्यक्त करता है. यह ज्यादा गहरा और शांतिपूर्ण आनंद दर्शाता है, जैसे किसी अच्छी खबर से मिलने वाली संतुष्टि. 

Sora AI Image

ये भी पढ़ें :The Lion King फेम एक्ट्रेस Imani Dia Smith की बॉयफ्रेंड ने की हत्या, चाकू से मिले कई घाव

'Merry Christmas' कहने की परंपरा कैसे शुरू हुई?

'Merry Christmas' कहने की शुरुआत बहुत पुरानी है, कई सदियों पहले की. सबसे पुराना लिखित प्रमाण 1534 का मिलता है, जब इंग्लैंड के बिशप जॉन फिशर ने हेनरी अष्टम के मंत्री थॉमस क्रॉमवेल को एक पत्र में 'Merry Christmas' लिखा था. उस समय इंग्लैंड में यह शब्द चर्च और आम लोगों के बीच काफी प्रचलित था. फिर 16वीं सदी में पॉपुलर क्रिसमस कैरोल सॉन्ग 'We Wish You a Merry Christmas' ने भी इस शब्द को और फैलाया. लेकिन असली लोकप्रियता इस शब्द को 1843 में मिली, जब मशहूर लेखक चार्ल्स डिकेंस ने अपनी प्रसिद्ध किताब 'A Christmas Carol' पब्लिश की. इस किताब में 'Merry Christmas' शब्द 21 बार से ज्यादा इस्तेमाल हुआ है. किताब की जबरदस्त सफलता के कारण यह सेंटेंस आम लोगों की जुबान पर चढ़ गया. उसी साल पहला कमर्शियल क्रिसमस कार्ड भी आया, जिसमें 'A Merry Christmas and a Happy New Year to You' लिखा था. इन सब ने मिलकर 'Merry Christmas' को दुनिया भर में मशहूर बना दिया. 

'Happy Christmas' क्यों कम इस्तेमाल होता है?

दरअसल, दोनों ही शुभकामनाएं सही हैं और दोनों का मतलब लगभग एक ही है क्रिसमस की खुशी की बधाई। लेकिन कुछ देशों में क्षेत्रीय और सांस्कृतिक अंतर के कारण फर्क दिखता है।ब्रिटेन में आज भी बहुत से लोग 'Happy Christmas' कहना पसंद करते हैं. खासकर ब्रिटिश शाही परिवार लंबे समय से 'Happy Christmas' ही इस्तेमाल करता रहा है. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय अपने क्रिसमस मैसेज में हमेशा 'Happy Christmas' कहती थी. ऐसा माना जाता है कि उन्हें 'Merry' शब्द थोड़ा ज्यादा शोर-शराबे वाली मस्ती और एक्साइटमेंट से जुड़ा लगता था, जबकि 'Happy' ज्यादा शांत और डिसेंट लगता था. ब्रिटेन के अपर क्लास में भी 'Merry' को कभी-कभी लोअर क्लास  की जोरदार पार्टीबाजी से जोड़ा जाता था. इसके उलट, अमेरिका और दुनिया के कई अन्य देशों (जैसे भारत में भी) में 'Merry Christmas' ज्यादा आम है. 

Similar News