मार्केट में आया नया Husband for an Hour ट्रेंड, किस देश की महिलाएं घंटों के लिए कर रही बुक?
सोचिए जहां पहले लोग सामान खरीदते थे. वहीं, अब लोग पति भी बुक करने लगे हैं. यह सुनकर हैरानी हुई है न, लेकिन यह सच है. मार्केट में Husband for an Hour ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसके जरिए आप कुछ घंटों के लिए पति को अपने घर बुला सकते हैं.;
मार्केट में इन दिनों एक ऐसा ट्रेंड छा गया है, जिसे सुनकर लोग पहले चौंक रहे हैं और फिर मुस्कुरा रहे हैं. नाम है ‘Husband for an Hour’-यानी पति नहीं मिला तो कोई बात नहीं, एक घंटे के लिए बुक कर लीजिए! सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक इस अनोखी सर्विस की चर्चा जोरों पर है, जहां महिलाएं जरूरत के हिसाब से “हसबैंड” को टाइम स्लॉट में बुला रही हैं.
यह ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है. चलिए ऐसे में जानते हैं आखिर किस देश की महिलाएं बुक कर रही हैं हसबैंड और इसके पीछे कारण क्या है.
क्या है ‘Husband for an Hour’ ट्रेंड?
दरअसल पुरुषों की संख्या में कमी और अकेलेपन के चलते लातविया देश में ‘Husband for an Hour’ नाम से सर्विस चर्चा में आ गई है. इस कॉन्सेप्ट के तहत महिलाएं मोबाइल ऐप या वेबसाइट के ज़रिये पुरुषों को कुछ घंटों के लिए बुक कर सकती हैं. ये लोग घर से जुड़े छोटे-बड़े काम जैसे प्लंबिंग, पेंटिंग, फर्नीचर फिटिंग, टीवी इंस्टॉलेशन और मरम्मत जैसे काम संभालते हैं.
सिर्फ काम नहीं इन कामों के लिए भी है ट्रेंड
यह ट्रेंड केवल घर के कामों तक ही सीमित नहीं है. कई महिलाओं का कहना है कि उन्हें बातचीत और सोशल कनेक्शन की भी जरूरत महसूस होती है. इसलिए भी वह इस सर्विस का इस्तेमाल कर रही हैं. वह मर्दों को रेंट कर उनसे बातें करती हैं, ताकि उनका अकेलापन कम हो जाए.
ये भी पढ़ें :क्या है ‘Mard Exposed’ ट्रेंड? Instagram की वायरल रील्स ने सेट कर दी मर्दों की फील्डिंग
इन प्लेटफॉर्म से होती है बुकिंग
Komanda24 और Remontdarbi.lv जैसे प्लेटफॉर्म इस सर्विस को ‘Men With Golden Hands’ के नाम से पेश कर रहे हैं. इन प्लेटफॉर्म्स की खासियत यह है कि कम पैसों में और बहुत कम समय में मदद मिल जाती है. कई बार सिर्फ एक घंटे के अंदर ही काम करने वाला व्यक्ति घर पहुंच जाता है. यही कारण है कि यह सुविधा तेजी से पसंद की जा रही है, खासकर उन महिलाओं के बीच जो अकेले रहती हैं.
वर्ल्ड वाइड पॉपुलर है ऐसे ट्रेंड
ऐसी सर्विस अब केवल लातविया तक ही सीमित नहीं हैं. ब्रिटेन और दूसरे कई यूरोपीय देशों में भी पहले से ही ‘Husband for Hire’ या ‘Handyman Husband’ जैसी सुविधाएं चल रही हैं. साल 2022 में ब्रिटेन में शुरू हुई ‘Rent My Handy Husband’ नाम की सर्विस ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद से लोग घरेलू कामों के लिए जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद बुलाने की इन सेवाओं को ज्यादा अपनाने लगे हैं और ऑन-डिमांड होम सर्विस की मांग लगातार बढ़ रही है.