अब Fart की आवाज सुनने के लिए लोग दे रहे पैसे, महिला ने बताया शख्स की अजीबो-गरीब फैंटसी का राज़
आजकल लोग सिर्फ वीडियो, लाइव चैट या कंटेंट के लिए पैसे देते थे, लेकिन अब कुछ मामलों में लोग अपनी अजीब फैंटसी के लिए भी रकम खर्च करने को तैयार हैं. हाल ही में एक महिला ने अपने पॉडकास्ट में खुलासा किया कि कैसे एक शख्स ने उसे पैसे देकर एक बेहद अजीब फैंटसी पूरी करने को कहा.;
हम सभी की अपनी-अपनी फैंटसी होती है, लेकिन कुछ ऐसी होती हैं, जिन्हें जान हर कोई हैरान हो जाता है. हाल ही में एक महिला ने पॉडकास्ट में खुलासा किया कि कैसे एक शख्स ने उसे पैसे देकर अपनी बेहद अनोखी फैंटसी पूरी करने को कहा. दरअसल शख्स को फार्ट की आवाज सुननी थी.
यह सुनकर न केवल लोग हैरान हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर इस मामले ने भी तहलका मचा दिया है. इस आवाज के लिए लोग हजारों रुपये खर्च करने को तैयार हैं.
फार्ट की आवाज सुनने के दिए 15 हजार
महिला ने बताया कि एक शख्स ने उन्हें कॉल किया. इसके बाद महिला ने वीडियो कॉल लगाया जहां सामने एक आलिशान घर में शख्स बैठा हुआ था. महिला ने उससे पूछा कि आपको क्या देखना है? इस पर सामने से जवाब आया कि मैं आपको और पैसे देता हूं. आप मुझे फार्ट करके सुनाओ. महिला यह बात सुन हैरानी हो गई, तो उसने दोबारा पूछा.
महिला ने ऐसे की डिमांड पूरी
महिला दो पल के चौंकी. फिर उसने अपनी अपनी दोस्त को कॉल किया, और बोला कि अगर उसने खाना खाया है, तो फार्ट की आवाज रिकॉर्ड करके भेज दिया. लेकिन दोस्त ने मना कर दिया. आखिरकार महिला ने वीडियो कॉल के दौरान पीछे मुड़कर वॉइस वाला गूगल बटन प्ले कर दिया, जिससे आवाज आई और शख्स खुश हो गया.
डिजिटल दुनिया में बढ़ती अजीब फैंटसी
यह घटना दिखाती है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने लोगों की अजीब-ओ-गरीब फैंटसी को पूरा करने का रास्ता खोल दिया है. पैसे देकर किसी असामान्य रुचि को पूरा करना अब कुछ लोगों के लिए सामान्य बन गया है. सोशल मीडिया पर इस मामले ने चर्चा बढ़ा दी है और लोग हैरान हैं कि लोग इतने अजीब काम के लिए पैसे क्यों दे रहे हैं.