क्या रोज पीना चाहिए दूध, जानिए फायदे और नुकसान
अमूमन दूध को एक अच्छा और पौष्टिक आहार माना जाता है। खासकर, बच्चों के सही विकास के लिए उन्हें रोज दूध पिलाने की सलाह दी जाती है।;
अमूमन दूध को एक अच्छा और पौष्टिक आहार माना जाता है। खासकर, बच्चों के सही विकास के लिए उन्हें रोज दूध पिलाने की सलाह दी जाती है। चाहे वो बच्चे का विकास हो या फिर कमजोर हड्डियों में जान फूंकने की बात दूध को एक सर्वश्रेष्ठ पौष्टिक डेयरी प्रोडक्ट के रूप में पेश किया गया है. सदियों से इंसान गाय, भैंस, बकरी जैसे शाकाहारी जानवरों का दूध पीता रहा है.
हालांकि, क्या सच में दूध इतना फायदेमंद है कि इसे रोज पीना चाहिए। अलग-अलग स्टडी में दूध के फायदों और नुकसान के बारे में अलग-अलग राय बताई गई है। आइए, विस्तार से समझते हैं दूध के गुण और अवगुणों के बारे में।
दूध में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन बी समेत आयोडीन, पोटेशियम, सेलेनियम और जिंक जैसे पोषक तत्वों का पता चलता है. वहीं यह भी पाया गया है कि दूध सबके लिए हेल्दी नहीं होता है. साथ ही ज्यादा मात्रा में इसका सेवन हानिकारक साबित हो सकता है.
फायदे-नुकसान
दूध में मौजूद पोषक तत्वों के कारण इसे पीने से भूख कम लगती है, हड्डियों के विकास में मदद मिलती है, दांत मजबूत होते हैं, डायबिटीज से बचाव और कंट्रोल करता है जैसे जबरदस्त फायदे होते हैं.
जो लोग सिर्फ शाकाहारी खाना खाते हैं उनके लिए दूध पीना फायदेमंद होता है. लेकिन दूध पीना सबके लिए हेल्दी साबित नहीं होता है. क्योंकि इसमें लेक्टोज नामक शुगर पाया जाता है जिसे पचाने के लिए लेक्टिज नाम के एंजाइम की जरूरत होती है. ऐसे में जिन लोगों में इसकी कमी होती है उन्हें दूध पीने पर कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ज्यादा दूध पीने से क्या होगा
किसी भी हेल्दी चीज को ज्यादा मात्रा में खाने से इसका फायदा बढ़ता नहीं बल्कि बॉडी में इसकी टॉक्सिटी हो जाती है। इसका सबसे पहला असर डाइजेशन पर होता है, जिसके कारण ब्लॉटिंग, डायरिया, गैस जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
दूध पीने के नुकसान भी
कुछ रिसर्च के अनुसार, दूध हार्ट डिजीज जोखिम को बढ़ाने वाले कारकों में शामिल है। ऐसा इसमें मौजूद सैचुरेटेड फैट के कारण होता है जो धमनियों में फैट बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है। वहीं, कुछ स्टडी में दूध के अधिक सेवन को हिप फ्रैक्चर से भी संबंधित पाया गया है।