पेट खराब सिर्फ खराब पाचन नहीं, बल्कि एंगजाइटी का भी हो सकता है लक्षण
मेंटल हेल्थ के प्रति बढ़ती जागरूकता के साथ ही लोग अब इन बीमारियों और इसके इलाज की गंभीरता को समझने लगे हैं।;
मेंटल हेल्थ के प्रति बढ़ती जागरूकता के साथ ही लोग अब इन बीमारियों और इसके इलाज की गंभीरता को समझने लगे हैं। आज जब हर तरफ बेहद तनाव भरा माहौल है, ऐसे में कई लोग मानसिक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
आपने कई बार सुना होगा कि चिंता चिता समान है, इसे जितनी जल्दी दूर कर दिया जाए उतना ही बेहतर है। इससे मेंटल हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है। आज के दौर में लोगों की चिंता एक बीमारी का रूप ले रही है, जिसे एंगजाइटी डिसॉर्डर भी कहा जाता है। जब भी एंग्जाइटी डिसआर्डर होती है तो इसकी वजह से हमारा शरीर अजीबोगरीब तरीके से रिस्पॉन्ड करने लगता है। ऐसे में इसके लक्षण पहचानकर इससे सही समय पर रोकना बेहद जरूरी है। आपको बताते हैं एंग्जाइटी के आम लक्षण।
पेट में गड़बड़ी
एंग्जाइटी का सीधा असर आपके डाइजेस्टिव सिस्टम पर पड़ता है। दरअसल चिंता के वक्त कई ऐसे हार्मोन रिलीज होते हैं जो सेहत पर बुरा असर डालते हैं। इससे पेट दर्द, मतली, उल्टी वगैरह की परेशानी हो सकती है, इसलिए तनाव के वक्त आप कुछ भी ऐसा न खाएं जिसके पाचन में देर लगती है।
मसल्स में खिंचाव
कुछ लोगों को एंग्जाइटी होने पर मांसपेशियों में खिंचाव होने लगता है, जिससे बदन दर्द की शिकायत हो सकती है। कई बार तनाव होने पर सिरदर्द और माइग्रेन का सामना करना पड़ता है। दरअसल चिंता होने पर हमारे शरीर में ब्लड फ्लो अजीब तरीके से होता है, जिसका असर मांसपेशियों पर पड़ता है।
सांसों की परेशानी
जब भी आप एंग्जाइटी के शिकार होते हैं तो फेफड़े काफी जल्दी रिस्पॉन्ड करते हैं। या तो आपको को सांस लेने में परेशानी होती है, या फिर सांसे काफी तेजी से चलने लगती है। ये एक गंभीर इशारा है जिससे छुटकारा पाना बेहद जरूरी है।
बेचैनी
तनाव में आपको बेचैनी का अहसास होता है, ऐसे में डेली लाइफ की नॉर्मल एक्टिविटीज करना मु्श्किल हो जाता है। ऐसे में आपको आराम करने की सख्त जरूरत होती है। इसे दूर करने के लिए अपने ध्यान को भटकाने की कोशिश करें, आप पसंदीदा मूवी देखें, किसी दोस्त से बात करें। तब मन हल्का हो जाएगा।