बेस्ट फ्रेंड की हल्दी सेरेमनी में दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूबरत? Khushi Kapoor से लें इंस्पिरेशन

खुशी कपूर का फैशन सेंस कमाल का है. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फ्रेंड आलिया कश्यप के प्री-वेडिंग फंक्शन में नजर आईं, जहां उनके लुक ने सभी का ध्यान खींचा. खुशी कपूर के लुक्स वेडिंग फंक्शन से लेकर पार्टी तक के लिए परफेक्ट होते हैं.;

( Image Source:  Instagram/khushikapoor )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 9 Dec 2024 1:36 PM IST

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. शादी की शुरुआत कल हल्दी की रस्म से हुई. जहां आलिया दुल्हन की तरह चमक रही थीं. वहीं, उनकी दोस्त खुशी कपूर ने ब्राइड्समेड फैशन के मामले में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. खुशी कपूर अपने फैशन सेंस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. उनके मॉर्डन और ट्रेडिशनल लुक बेहद खूबसूरत होते हैं. 

आलिया के हल्दी फंक्शन के लिए खुशी कपूर ने प्री-ड्रेप येलो कलर की साड़ी पहनी थी. इस आउटफिट के जरिए एक्ट्रेस ने यह प्रूफ किया कि कैसे जेनरेशन Z की ब्राइड्समेड्स एक मिनिमलिस्टिक लुक के साथ हल्दी फैशन को और भी बेहतर बना सकती हैं. अगर आप भी हल्दी फंक्शन का हिस्सा बनने वाली हैं, तो आप खुशी कपूर के इस लुक को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं. 

प्री-ड्रेप्ड साड़ी के साथ मैचिंग बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है. वहीं, बन हेयरस्टाइल के साथ फूल लगाया है. इससे उनके लुक को ट्रेडिशनल टच मिला है. एक्सेसरीज़ के लिए ख़ुशी ने स्टेटमेंट इयररिंग्स और गोल्ड ब्रेसलेट पहना है. बालों को रेट्रो लुक दिया टच और साइड पार्टेड बन के साथ फूलों से सजाया है.

ऐसे करें लुक को रिक्रिएट

आपको मार्केट में आसानी से प्री-ड्रेप साड़ियां मिल जाएंगी. आप साड़ी के साथ वी-नेकलाइन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. ज्वेलरी में हैवी इयररिंग्स जैसे झुमकी और हुप्स पहन सकती हैं. साथ ही, ओपन हेयर स्टाइल से अपने लुक को इन्हांस कर सकती हैं.

कैसे होना चाहिए मेकअप?

हल्दी फंक्शन दिन में होता है. इसलिए आपको ज्यादा डार्क और हैवी मेकअप नहीं करना चाहिए. लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं और पिंकिश मेकअप करें. 

ये गलतियां न करें

अगर आप पतली हैं, तो शिफॉन और कॉटन फैब्रिक की साड़ी पहननी चाहिए. वहीं, ब्लाउज की स्लीव्स पर भी ध्यान दें. आप चाहें, तो कलर कॉन्ट्रास्ट ट्राई कर सकती हैं. येलो साड़ी के साथ आप व्हाइट और ब्लैक कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं. साथ ही, फेस के हिसाब से हेयरस्टाइल बनाएं. 

Similar News