Relationship Tips: ब्वॉयफ्रेंड से मिल रहे हैं ये हिंट, तो संभल जाएं, मिल सकता है धोखा

एक रिश्ते में दो लोगों का पूरा साथ जरूरी है. किसी भी रिलेशनशिप को हेल्दी रखने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है, लेकिन क्या हो जब धीरे-धीरे चीजोंं में बदलाव आने लगे? कम्यूनिकेशन में चेंज यानी रिश्ते में गड़बड़. आप बातचीत से ही साफ-साफ हालात समझ सकते हैं.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 30 Jan 2025 6:19 PM IST

प्यार के रिश्ते बेहद नाजुक होते हैं. कभी-कभी, रिश्तों में इमोशनल या शारीरिक दूरी आने लगती है, जिससे शक पैदा होने लगता है. अगर आपके पार्टनर के बिहेवियर में कुछ बदलाव नजर रहे हैं, तो हो सकता है यह आपके रिश्ते का अंत हो. किसी भी रिलेशनशिप में कुछ हिंट्स बताते हैं कि आपको धोखा मिल सकता है.

कम बातें करना

किसी भी रिश्ते में समय एक जरूरी चीज होती है. अक्सर शुरुआत में कपल्स एक-दूसरे को पूरा टाइम देते हैं, लेकिन धीरे-धीरे ये कम होने लगता है. अगर आपका पार्टनर पहले आपको ज्यादा समय देते थे और अब अचानक कम बात करते हैं. यह हिंट हो सकता है कि वह कहीं और ध्यान दे रहे हैं.

लंबे टाइम तक इग्नोर करना

क्या आपका पार्टनर आपको अब इग्नोर करने लगा है? आपकी बातें, प्रॉब्लम्स या खुशी को अब वह सिर्फ हम्म-हम्म करके टाल देते हैं? तो वक्त आ गया है कि आप अपने डेलुलू से बाहर निकले और समझें कि इसका आखिर असली मतलब क्या है. कभी-कभी बिजी शेड्यूल के चलते इंसान चीजें भूल जाता है या नजरअंदाज कर सकता है, लेकिन अगर यह बिहेवियर बार-बार रिपिट हो रहा है, तो हो सकता है कि आपको धोखा मिले.

अचानक प्लान बदलना

कभी वह आपसे मिलने के लिए हर वक्त राजी रहते थे. कभी-भी मिल लेते थे, लेकिन आज आलम यह है कि महीनों में एक-दूसरे से मुलाकात हो रही है. इतना ही नहीं, पहले मिलने के प्लान बनते हैं, लेकिन अचानक से कैंसिल हो जाते हैं या बदलने लगे हैं. ये हिंट है कि आपके रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा.

झूठ बोलना या छुपाना

झूठ बोलने से रिश्ते खराब होते हैं. अगर आपका पार्टनर हर बात को घूमा-फिराकर बताने लगे हैं, तो समझ लें कि दाल में कुछ काला है. अगर वह बार-बार आपको झूठ बोलने लगे हैं या किसी चीज़ को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह भी एक संकेत हो सकता है.

Similar News