Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर मिनटों में बनाएं ये 5 आसान Trendy Rangoli Design

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा के साथ घर-आंगन को सजाने की परंपरा भी जुड़ी होती है. इस दिन लोग अपने घरों को रंगोली बनाकर सजाते हैं. आप भी इस त्यौहार के दिन मंदिर वाले कमरे को कुछ आसान रंगोली डिजाइन से सुंदर बना सकते हैं.;

rangoli designs

(Image Source:  instagram-@rangolibysakshi_official )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 21 Jan 2026 6:55 PM IST

23 जनवरी को बसंत पंचमी है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है और घर को पीले रंग की चीजों से सजाया जाता है. साथ ही, इस दिन रंगोली बनाई जाती है, लेकिन जैसे ही रंगोली की बात आती है, कई लोग सोचने लगते हैं कि सुंदर डिजाइन बनाने में तो घंटों लग जाएंगे. अगर आपके मन में भी यही डर है, तो टेंशन छोड़ दीजिए. इस बसंत पंचमी पर स्टाइलिश रंगोली बनाना अब बिल्कुल आसान होने वाला है.

Basant Panchami 2026 के मौके पर हम आपके लिए लाए हैं ऐसी 5 आसान और ट्रेंडी रंगोली डिज़ाइन, जिन्हें आप मिनटों में बना सकते हैं. बिना ज्यादा मेहनत और ज्यादा सामान के, ये रंगोली न सिर्फ आपके घर को सजाएंगी, बल्कि आने वाले मेहमानों का ध्यान भी तुरंत खींच लेंगी.

पीले फूलों वाली पारंपरिक रंगोली

ai sora

 बसंत पंचमी का सबसे प्रमुख रंग पीला माना जाता है. इस रंगोली में हल्दी, पीले रंग और गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. बीच में मां सरस्वती का सिंपल प्रतीक या कमल का फूल बनाकर इसे पारंपरिक लुक दिया जा सकता है.

मां सरस्वती रंगोली

ai sora

 इस डिज़ाइन में मां सरस्वती की वीणा, हंस या पुस्तक को केंद्र में दर्शाया जाता है. सफेद और हल्के पीले रंगों का कॉम्बिनेशन इस रंगोली को शांत और पवित्र रूप देता है. यह पूजा स्थल के लिए बेहद उपयुक्त रहती है.

कमल और वीणा डिजाइन

instagram-@rangolibysakshi_official

 कमल ज्ञान और शुद्धता का प्रतीक है, वहीं वीणा संगीत और कला को दर्शाती है. इस रंगोली में हल्के गुलाबी, पीले और सफेद रंगों का इस्तेमाल कर एक एलिगेंट पैटर्न बनाया जा सकता है, जो बहुत ही सॉफ्ट और आकर्षक लगता है.

ज्योमेट्रिक बसंत स्पेशल रंगोली

अगर आप मॉडर्न टच पसंद करते हैं, तो ज्योमेट्रिक शेप्स वाली रंगोली एक अच्छा विकल्प है. पीले, नारंगी और हरे रंगों के साथ सिंपल पैटर्न बनाकर आप बसंत का एहसास आसानी से दिखा सकते हैं.

दीया और फूलों की रंगोली

इस डिज़ाइन में रंगों के साथ दीयों और फूलों को शामिल किया जाता है. रंगोली के चारों ओर छोटे-छोटे दीये रखने से माहौल और भी खुशनुमा हो जाता है. यह डिजाइन शाम की पूजा के लिए बेहद सुंदर लगती है.

Similar News