दो पैग मार और भूल जा खांसी! क्या रम से ठीक होती है ये बीमारी? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर्स

छोटे बच्चों को सर्दी-खांसी होने पर ब्रांडी पिलाई जाती है. वहीं, बड़े लोगों को रम पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन क्या यकीनन इसे पीने से खांसी ठीक हो जाती है? यह एक देसी इलाज है, लेकिन यह कितना प्रभावी है.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 21 Jan 2025 2:37 PM IST

सर्दी में जुकाम-खांसी एक सामान्य समस्या है. हालांकि, कई बार खांसी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि इसे ठीक कर पाना मुश्किल हो जाता है. अक्सर इस तरह की बीमारियों के लिए देसी नुस्खे बताए जाते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी खांसी और जुकाम का देसी इलाज रम है.

इतना ही नहीं, शाहरुख खान ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में कांपती काजोल को कॉन्यैक ऑफर किया था? 'चांदनी' में ऋषि कपूर ने भी श्रीदेवी को यही दिया था. चलिए ऐसे में जानते हैं क्या रम पीने से खांसी ठीक हो जाती है?

क्या कहते हैं डॉक्टर 

ऐसा माना जाता है कि रम या ब्रांडी पीने से गले की खराश दूर होती है और सर्दी के कारण होने वाली जकड़न दूर होती है. पुराने जमाने के नुस्खों के बावजूद डॉक्टर किसी भी तरह के अल्कोहल को ट्रीटमेंट के तौर पर लेने की सलाह नहीं देते हैं.

इस पर डॉक्टर्स कहते हैं कि गर्म पानी में रम डालकर पीने से थोड़ी गर्माहट मिलती है, क्योंकि अल्कोहल ब्लड वैसल को एक्सपैंड करता है, जिससे गर्मी का एहसास होता है. इसके कारण गले की खराश पर सुन्न करने वाला असर हो सकता है. वहीं, रम के साथ शहद, नींबू या मसाले मिलाने से ज्यादा फर्क पड़ सकता है. हालांकि, यह सही ट्रीटमेंट नहीं है.

रम पीने से क्या होता है?

अल्कोहल जिसमें रम भी शामिल है. इस लीवर पर प्रेशर डालती है. यहां तक कि कम से कम अल्कोहल पीने से भी सूजन हो सकती है. खासकर उन लोगों में जिन्हें पहले से ही फैटी लीवर डिजीज जैसी लीवर की समस्या है. इसके अलावा, ड्रिंक करने से इम्यूनिटी सिस्टम खराब हो सकता है. साथ ही, यह फायदे के बजाय इंफेक्शन के जोखिम को बढ़ाती है. अल्कोहल पीने से नींद में परेशानी आ सकती है. इसके अलावा, पेट की परत को नुकसान पहुंच सकता है. इतना ही नहीं, यह डिहाइड्रेशन का भी कारण बन सकता है.

रम के बजाय क्या पीएं?

डॉक्टर्स का कहना है कि खांसी-जुकाम में रम पीने के बजाय आपको दूसरे नुस्खे आजमाने चाहिए. इसके बजाय, आप हर्बल चाय पी सकते हैं. इसे पीने से भी परेशानी में राहत मिलती है. सर्दियों में सर्दी-जुकाम या खांसी होने पर भरपूर मात्रा में पानी पिएं. बॉडी को आराम दें. गर्म लिक्विड वाली चीजें पीएं. साथ ही, भाप लेने से भी फायदा होगा. 

Similar News