Alia Bhatt की क्लासिक साड़ी लुक ने किया इंप्रेस, मॉडर्न ब्लाउज-सिल्वर चोकर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

आलिया भट्ट एक बार फिर अपने सादगी भरे लेकिन रॉयल फैशन सेंस से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने आइवरी कलर की क्लासिक साड़ी पहनी, जिसमें सिल्वर और हल्के नीले फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है. डीप वी-नेक और स्लीवलेस ब्लाउज ने लुक में मॉडर्न टच जोड़ा, जबकि मिनिमल मेकअप और सिल्वर चोकर ने इसे एलिगेंट बना दिया. दोस्त की वेडिंग से लेकर 2024 मेट गाला तक, आलिया बार-बार साबित करती हैं कि फैशन में सादगी ही सबसे बड़ा स्टाइल स्टेटमेंट है.;

( Image Source:  X: @_ActressWorld )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 15 Jan 2026 12:14 PM IST

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जो एक बार फिर अपनी सादगी और खूबसूरती से सबका दिल जीत रही हैं. इस बार उन्होंने एक बेहद शानदार और क्लासिक साड़ी पहनी है, जिसमें कोई शो ऑफ नहीं, बस प्योर एलिगेंस और ग्रेस है. यह लुक देखकर लगता है कि भारतीय फैशन कितनी खूबसूरती से मॉडर्न और ट्रेडिशनल स्टाइल को मिक्स कर रहा है. सबसे पहले बात करें तो साड़ी का रंग बहुत ही नरम और शांत है- आइवरी जैसा हल्का वाइट, जिसमें सिल्वर और हल्के नीले-चांदी के फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी बारीकी से की गई है. यह रंग इतना सॉफ्ट है कि आंखों को चुभता नहीं, बल्कि धीरे-धीरे अपनी ओर खींचता है.

साड़ी पर बनी महीन कढ़ाई, छोटे-छोटे सेक्विन्स, जेमस्टोन्स और फ्लोरल डिजाइन इसे एक विंटेज और रॉयल लुक देते हैं. बॉर्डर पर यह डिटेलिंग और भी खास लगती है, जैसे कोई पुरानी राजकुमारी की याद दिला रही हो. अब ब्लाउज की बात करें यह साड़ी के साथ परफेक्ट मैच करता है. ब्लाउज में डीप वी-नेकलाइन है, पीछे से प्लंजिंग बैक डिजाइन और पूरी तरह स्लीवलेस. यह मॉडर्न टच देता है, लेकिन ट्रेडिशनल साड़ी के साथ इतना अच्छा ब्लेंड होता है कि लुक और भी स्टाइलिश लगता है. ब्लाउज पर भी वही चांदी और आइस-ब्लू फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी है, जो पूरा आउटफिट एकसमान और हार्मोनियस बनाता है.

नेचुरल मेकअप और ग्लोइंग स्किन 

आलिया ने स्टाइलिंग भी बहुत स्मार्ट तरीके से की है. उनके बालों को बीच से पार्ट करके लो बन में बांधा गया है बिल्कुल क्लासिक और साफ-सुथरा. मेकअप नेचुरल और ग्लोइंग है स्किन फ्रेश लग रही है, आंखें हल्के से डिफाइन की गई हैं, आइब्रो नैचुरल रखी गई हैं. लिप्स पर भी कुछ नरम शेड है. एक्सेसरीज को उन्होंने मिनिमल रखा, लेकिन जो पहनी हैं, वो बहुत इफेक्टिव हैं. सबसे खास है सिल्वर चोकर नेकलेस, जिसमें एक बड़ा सा स्टोन लगा है. यह चोकर उनके नेकलाइन पर बिल्कुल फिट बैठता है और लुक को एक शाही, रॉयल टच देता है. कान में छोटे-छोटे ईयरिंग्स और उंगलियों में सिंपल रिंग्स बस इतना ही, लेकिन पूरा लुक कमाल का लग रहा है.

बजट-फ्रेंडली ड्रेस 

यह लुक हाल ही में एक दोस्त की वेडिंग या फैमिली इवेंट में देखा गया, जहां आलिया और रणबीर कपूर साथ में नजर आए. यह दिखाता है कि कैसे सादगी में भी कितना स्टाइल छिपा होता है. इसके अलावा, आलिया ने पहले भी कई बार ऐसे लुक दिए हैं जो सबको पसंद आए. जैसे, कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ एक समर ट्रिप पर एक बहुत क्यूट और किफायती ड्रेस पहनी थी.  यह समर अवे ब्रांड की फ्लोरल मैक्सी ड्रेस थी, जिसमें पतली स्ट्रैप्स, फ्लोइंग सिल्हूट और नीले-सफेद वॉटरकलर स्टाइल फ्लोरल प्रिंट था. ड्रेस की कीमत सिर्फ ₹6,290 थी मतलब स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली दोनों. यह ड्रेस इतनी कम्फर्टेबल और सुंदर लग रही थी कि ट्रिप के लिए परफेक्ट थी.

सबसे यादगार है 2024 मेट गाला साड़ी 

आलिया इसमें बहुत फ्रेश और खुश नजर आ रही थी और सबसे यादगार लुक तो उनका 2024 मेट गाला वाला था, जहां उन्होंने सब्यसाची की 'द गार्डन ऑफ टाइम' थीम पर बनी साड़ी पहनी थी. यह साड़ी मिंट-ग्रीन कलर की थी, जिसमें रेशम के धागे, मोती, सेक्विन्स, कीमती पत्थर और कांच के मोतियों से बारीक कढ़ाई की गई थी. सबसे खास बात इसकी 23 फुट लंबी ट्रेल! यह लुक इतना शानदार था कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया. 163 कारीगरों ने 1,965 घंटे से ज्यादा मेहनत की थी इसे बनाने में. यह ट्रेडिशनल क्राफ्ट्समैनशिप और मॉडर्न ग्लैमर का बेहतरीन मिश्रण था. आलिया भट्ट बार-बार साबित करती हैं कि फैशन में दिखावा जरूरी नहीं, बस अच्छा टेस्ट और कॉन्फिडेंस चाहिए. 

Similar News