दुबई में ऑरेंज स्लिट गाउन पहन Akansha Chamola ने लूटी महफिल, देखें एक्ट्रेस की बोल्ड अदाओं वाली खास तस्वीरें

'बिग बॉस 19' के खत्म होते ही इसकी सक्सेस पार्टी दुबई में शानदार अंदाज में सेलिब्रेट की गई. इस खास पार्टी में टीवी एक्टर गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ पहुंचे. लेकिन लाइमलाइट पूरी तरह आकांक्षा ने अपने नाम कर ली. ऑरेंज कलर के स्लिट गाउन में उनका ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज हर किसी को हैरान कर गया. बुर्ज अल अरब होटल के जगमगाते बैकग्राउंड ने तस्वीरों को और भी खास बना दिया. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram: akankshagkhanna )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'बिग बॉस 19' का सफर खत्म होने के बाद अब इसकी सक्सेस पार्टी दुबई में बहुत धूमधाम से मनाई गई. इस पार्टी में टीवी के मशहूर एक्टर गौरव खन्ना अपनी प्यारी पत्नी आकांक्षा चमोला खन्ना के साथ पहुंचे और उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. खास तौर पर आकांक्षा इस पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा में रही.

उन्होंने एक बहुत ही खूबसूरत ऑरेंज कलर की लंबी ड्रेस पहनी थी, जिसमें आगे की तरफ स्लिट थी. ये ड्रेस उन्हें इतना ग्लैमरस और बोल्ड लुक दे रही थी कि देखने वाले बस देखते रह गए. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

ऑरेंज स्लिट गाउन में गिराई बिजलियां

दुबई की इस पार्टी में आकांक्षा गौरव के साथ पहुंचीं और उन्होंने अपना स्टाइल इतना परफेक्ट रखा कि वो किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लग रही थीं. उनकी मैचिंग हील्स और पूरा लुक एकदम शानदार था. सबसे खास बात ये थी कि इन तस्वीरों के बैकग्राउंड में दुनिया का मशहूर बुर्ज अल अरब होटल जगमगा रहा था.

Instagram: akankshagkhanna

रात के समय वो होटल की चमक-दमक और आकांक्षा का ग्लैमरस अंदाज दोनों मिलकर तस्वीरों को और भी ज्यादा खास बना रहे थे. यहां कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें देखिए, जिनमें आकांक्षा का ऑरेंज ड्रेस वाला स्टनिंग लुक और बुर्ज अल अरब का बैकग्राउंड साफ दिख रहा है. उनके इस लुक को फैंस बेहद पसंद कर रहे है और जमकर तारीफों के पुल बांध रहे है. 

Instagram: akankshagkhanna

 आकांक्षा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वो अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश फोटोज अक्सर शेयर करती रहती हैं. उनके पास अपना एक अच्छा-खासा फैन फॉलोइंग है, जो उनकी हर पोस्ट पर प्यार लुटाता है. इसके अलावा वो यूट्यूब पर अपना ब्लॉग चैनल भी चलाती हैं, जहां वो लाइफस्टाइल, फैशन और ट्रैवल से जुड़ी मजेदार चीजें शेयर करती हैं. 

Instagram: akankshagkhanna

उनकी कुछ और खूबसूरत तस्वीरें भी फैंस को बहुत पसंद आती हैं. जैसे जंगल के बीच सफारी जीप पर बैठकर दिया गया उनका कूल और बोल्ड पोज गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा का ये जंगल वाला लुक भी कमाल का है. सफारी जीप पर कॉन्फिडेंट पोज के साथ नेचर का बैकग्राउंड उन्हें और भी स्टनिंग बना रहा है.

Instagram: akankshagkhanna

एक और तस्वीर में वो जंगली पहाड़ी नदी के पास पत्थरों पर बैठी हुई हैं. लॉन्ग रेड ड्रेस में बंधे बाल और नंगे पैरों के साथ उनका ये नैचुरल और ग्लैमरस लुक देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं. नेचर के बीच उनका ये अंदाज वाकई दिल जीत लेता है:

Instagram: akankshagkhanna

इसके अलावा वह साड़ी में भी कमाल की फोटोज शेयर की हैं. कमर पर सिल्वर चेन, हाई हील्स और आंखों पर स्टाइलिश ग्लासेस ने उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना दिया. ये पूरा कॉम्बिनेशन इतना परफेक्ट था कि फैंस की नजरें टिक ही गईं. 

Instagram: akankshagkhanna

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी सच में बहुत प्यारी और फिल्मी है. दोनों की मुलाकात एक टीवी ऑडिशन में हुई थी. दोनों की उम्र में 9-10 साल का अंतर है. लेकिन ये कभी भी उनके रिश्ते में रुकावट नहीं बना. आकांक्षा ने कई इंटरव्यू में कहा है कि वो हमेशा मैच्योर लोगों से कनेक्ट करती हैं, और गौरव का केयरिंग नेचर उन्हें बहुत पसंद आया. 

Similar News