कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल फेम सहज अरोड़ा ने अकाल तख्त से किया सवाल, कहा- क्या मेरा पगड़ी बांधना गलत है?
कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अकाल तख्त साहिब के धार्मिक प्रमुख से अनुरोध कर रहे हैं कि वह इस बात पर फैसला करें कि क्या पुरुष पगड़ी पहन सकते हैं. पंजाब के जालंधर में ठेले पर कुल्हड़ पिज्जा बनाकर मशहूर हुए सहज और गुरप्रीत कौर डीपफेक वीडियो के चलते खूब वायरल हुए थे.;
कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल सहज अरोड़ा जो पिछले साल सितंबर में एक डीपफेक लीक वीडियो के लिए वायरल हो गए थे. उन्होंने अब अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार (धार्मिक प्रमुख) से यह तय करने का अनुरोध किया है कि वह पगड़ी बांध सकते हैं या नहीं. सहज अरोड़ा की पगड़ी पर विवाद तब शुरू हुआ जब निहंग सिखों का एक ग्रुप उनके रेस्टोरेंट आया और जमकर हंगामा किया.
जिनका कहना है कि सहज को पगड़ी पहनकर वीडियो नहीं बनाना चाहिए क्योंकि इससे सिख कौम अपमान हो रहा है और इससे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है. अब कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा, 'निहंग सिंह घटना के बाद कुल्हड़ पिज्जा दंपति सहज अरोड़ा ने कहा कि वह जल्द ही अकाल तख्त साहिब जाएंगे और जत्थेदार साहिब को एक अनुरोध पत्र सौंपेंगे, जिसमें पूछा जाएगा कि उन्हें पगड़ी बांधने की इजाजत है या नहीं.
उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रशासन और अकाल तख्त साहिब से उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं.'कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के नाम से पॉपुलर कपल सहज अरोरा और गुरुमीत कौर अपना डीपफेक वीडियो वायरल होने से सोशल मीडिया से दूर हो गए थे. हाल ही में उन्होंने अपने रेस्तरां कुल्हड़ पिज्जा से ज़ायनी फूड के साथ फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया था.
कौन है कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल
पंजाब के जालंधर में ठेले पर कुल्हड़ पिज्जा बनाकर मशहूर हुए सहज और गुरप्रीत कौर की जिंदगी अब पूरी तरह से बदल गई है. सहज और गुरप्रीत कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से मशहूर इनके सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. लेकिन इस जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि ये खुशी गम में बदल गई. दरअसल, इस कपल का एक एमएमएस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद इस कपल की जमकर आलोचना हुई थी. एक पॉडकास्ट में गुरप्रीत कौर ने बताया था कि इस घटना के बाद वह लंबे समय तक डिप्रेशन में थी.