पिता की हत्या के बाद जीशान को मिलेगा सिंपथी वोट, सिक्योरिटी से घिरकर जनता की कर पाएंगे सेवा?
32 वर्षीय जीशान ने 2019 में पहली बार चुनाव लड़ा और मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना उम्मीदवार को 5790 वोटों से हराया था. बांद्रा ईस्ट सीट का प्रतिनिधित्व पहले उनके पिता बाबा सिद्दीकी करते थे, जो तीन बार विधायक रह चुके थे.;
12 अक्टूबर 2024 के दिन एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी जाती है. वह अपने बेटे जीशान के ऑफिस से निकले ही थे कि तीन लोग आते हैं और उन्हें गोली मारकर चले जाते हैं. इस हत्याकांड ने पूरे महाराष्ट्र को हिलाकर रख दिया था. जांच में पता चला कि हत्या लॉरेंस विश्नोई गैंग ने की थी. लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस हत्या के लिए सुपारी दी थी और गिरोह के शूटरों ने घटना को अंजाम दिया था.
कहा जा रहा था कि सलमान खान से करीबी के चलते बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है. इस गैंग के निशाने पर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे. जीशान बांद्रा ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते उन्हें कांग्रेस से निकाल दिया गया था.
25 अक्टूबर 2024 का दिन था. अभी बाबा सिद्दीकी की हत्या के 13 दिन ही हुए थे. तभी खबर आती है कि जीशान सिद्दीकी ने अजित पवार गुट को ज्वाइन कर लिया है. थोड़ी देर बाद पार्टी की तरफ से एक लिस्ट जारी होती है जिसमें वो बांद्रा ईस्ट से उम्मीदवार बनाए जाते हैं. उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के वरुण सरदेसाई से होने वाला है. लोगों के मन में यही सवाल था कि पार्टी ज्वाइन करने में इतनी जल्दीबाजी क्यों की गई. हालांकि विधानसभा चुनाव को लेकर ये फैसला लिया गया था.
कौन हैं जीशान सिद्दीकी
जीशान सिद्दीकी का जन्म 3 अक्टूबर 1992 को मुंबई में हुआ. उनकी माता का नाम शहजीन सिद्दीकी है. सिद्दीकी ने 2013 में मुंबई विश्वविद्यालय के एमएमके कॉलेज से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है. जुलाई 2015 में उन्होंने रीजेंट यूनिवर्सिटी लंदन से ग्लोबल मैनेजमेंट एंड पब्लिक लीडरशिप में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है.
32 वर्षीय जीशान ने 2019 में पहली बार चुनाव लड़ा और मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना उम्मीदवार को 5790 वोटों से हराया था. बांद्रा ईस्ट सीट का प्रतिनिधित्व पहले उनके पिता बाबा सिद्दीकी करते थे, जो तीन बार विधायक रह चुके थे.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं जीशान सिद्दीकी
जीशान सिद्दीकी ने अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति की जानकारी दी है. हलफनामे के अनुसार, उनके पास 5.37 लाख रुपये नकद और 1.22 लाख रुपये का बैंक बैलेंस है. उनकी चल संपत्ति 5.20 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 31.69 करोड़ रुपये है. मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके पास दो फ्लैट हैं और महाराष्ट्र और राजस्थान में खेती की जमीन भी है.
पिता की हत्या में बताया बिल्डर का हाथ
जीशान सिद्दीकी ने एक सभा में कहा कि उनके पिता की हत्या में बिल्डर का भी हाथ था. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने गरीबों की लड़ाई लड़ी है, कहीं न कहीं इस कारण ही उन्हें जान गंवानी पड़ी. बिल्डर उनके पिता को रास्ते का कांटा मानते थे. जब बाबा सिद्दीकी पर हमला हुआ तो सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी ने बंदूक तक नहीं निकाली, इसलिए उन्होंने हत्याकांड की सही जांच से मांग की है.
बांद्रा ईस्ट सीट पर होगा कड़ा मुकाबला
बांद्रा ईस्ट सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जीशान को इस सीट पर सहानुभूति वोट मिलने की पूरी संभावना है. बांद्रा ईस्ट सीट को हाई-प्रोफाइल सीट भी माना जाता है क्योंकि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का निवास 'मातोश्री' भी इसी विधानसभा क्षेत्र में है.