कैसे तैयार होती है दुनिया के बेस्ट शहरों की लिस्ट, टॉप-100 में क्यों शामिल नहीं हैं भारत के शहर?
Worlds Top 100 Best Cities: हाल ही में दुनिया के टॉप-100 बेस्ट शहरों की लिस्ट जारी की गई. इसमें अमेरिका के 36 शहर शामिल हैं, लेकिन भारत का एक भी शहर अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा. आखिर इसकी वजह क्या है और बेस्ट शहरों की लिस्ट तैयार कैसे होती है... आइए इन सबके बारे में विस्तार से जानते हैं...;
Worlds Top 100 Best Cities:विश्व के टॉप-100 बेस्ट सिटी की लिस्ट बुधवार को जारी की गई.यह लिस्ट इप्सोस के साथ मिलकर रेसोनेंस कंसल्टेंसी ने तैयार की है. इस लिस्ट के मुताबिक, लंदन लगातार 10वें साल पहले नंबर पर रहा. इसके बाद न्यूयॉर्क, पेरिस, टोक्यो, सिंगापुर,रोम, मैड्रिड, बार्सिलोना. बर्लिन और सिडनी का नंबर आता है. चौंकाने वाली बात यह है कि टॉप-100 में कोई भी भारतीय शहर शामिल नहीं है.
ऐसे में सवाल उठता है कि विश्व के टॉप-100 बेस्ट सिटी की लिस्ट कैसे तैयार की जाती है... इसके लिए क्या मानक निर्धारित किए गए हैं... आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं...
कैसे तैयार होती है बेस्ट शहरों की लिस्ट?
दुनिया के बेस्ट शहरों की लिस्ट आम तौर पर तीन प्रमुख मानदंडों पर आधारित है. इसमें पहला है- रहने की क्षमता, जो शहर के प्राकृतिक और निर्मित वातावरण की गुणवत्ता का आंकलन करता है. दूसरा, प्यार करने की क्षमता, जो संस्कृति, भोजन और नाइट लाइफ के माध्यम से जीवन की गुणवत्ता को मापता है और तीसरा है समृद्धि, जो शहर की मानव पूंजी और उसे पनपने के लिए मिलने वाले समर्थन का मूल्यांकन करता है.
इसके अलावा, बेस्ट सिटी चुनने का पैमाना सुरक्षा, शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल, संस्कृति, पर्यावरण, मनोरंजन, राजनीतिक-आर्थिक स्थिरता, सार्वजनिक परिवहन और वस्तुओं और सेवाओं तक पहुंच भी होता है.
बता दें कि दुनिया के टॉप-100 बेस्ट शहरों की लिस्ट पहली बार 31 देशों में 22,000 से अधिक लोगों का सर्व कर तैयार किया गया है. यह रिपोर्ट बताती है कि लोगों में अभी भी दुनिया के सबसे बड़े शहरों में रहने, घूमने और काम करने की बहुत इच्छा हैं।
लिस्ट में भारत के शहर क्यों नहीं हैं शामिल?
लंदन में रिपोर्ट को जारी किया गया. इस मौके पर रेजोनेंस कंसल्टेंसी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस फेयर ने बताया कि भारत के मुंबई और दिल्ली शहर टॉप-100 से बाहर हैं. वे एशिया प्रशांत क्षेत्र में टॉप पर हैं, लेकिन वैश्विक स्तर पर ये टॉप 100 में नहीं आते. उन्होंने बताया कि मुंबई और दिल्ली में अन्य शहरों की तुलना में कुछ विशेष कमजोरियां हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका के 36 शहरों ने टॉप 100 में बनाई जगह
संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे ज्यादा 36 शहरों ने टॉप 100 में जगाई है. वहीं, दूसरे नंबर पर कनाडा है, जिसके छह शहरों ने लिस्ट में जगाई बनाई है. केपटाउन और रियो डी जेनेरो लिस्ट में पहली बार अपनी जान बनाने में कामयाब रहे.rld's best cities prepared, why are Indian cities not included in the top 100?