बॉलीवुड सितारों के साथ काम कर चुकी है एडल्ट स्टार रिया बर्डे, जानें फिल्म इंडस्ट्री से लेकर परिवार तक की कहानी

रिया बर्डे एक बांग्लादेश की नागरिक हैं. हाल ही में उन्हें पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पहली बार नहीं है, जब पुलिस ने रिया को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कहा जा रहा है कि रिया एक पॉर्न स्टार है और उनकी उम्र केवल 22 साल है.;

Credit- X
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 27 Sept 2024 4:20 PM IST

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस ने बांग्लादेश की रहने वाली रिया बार्डे को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें फर्जी डॉक्यूमेंट्रस के जरिए इंडियन पासपोर्ट रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. रिया के खिलाफ उनके दोस्त प्रशांत मिश्रा को पता चला कि वह बांग्लादेश की रहने वाली हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने रिया के दस्तावेजों की जांच की. चलिए जानते हैं कौन है रिया बार्डे ?

रिया बार्डे को आरोही बार्डे के नाम से भी जाना जाता है. रिया एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के साथ फिल्मों और शो में भी काम कर चुकी हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि रिया ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के प्रोडक्शन में भी काम किया.

इन फिल्मों में कर चुकी है काम

एक IMDb पेज पर बताया गया है कि रिया की उम्र 22 साल है. वहीं, रिया बरखा भाभी (2022), वाइफ स्वैप (2021) और कामिनी रिटर्न्स (2020) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

रिया की फैमिली

रिया बर्डे की मां रूबी शेख हैं, जिन्होंने अपना नाम बदलकर अंजलि रख लिया था. नाम बदलने के बाद यह लोग भारत में अवैध तरीके से रहने लगे थे. रूबी ने अमरावती के एक व्यक्ति अरविंद बर्डे से शादी रचाई थी. साथ ही, उन्होंने खुद को बताया था कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं.

इस देश में रहती है रिया की मां

रिया बर्डे के माता-पिता अभी कतर में रहते हैं. वहीं, पुलिस उसकी बहन रितु उर्फ ​​मोनी शेख और उसके भाई रियाज शेख की तलाश कर रही है. 

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तार 

यह पहली बार नहीं है जब रिया को पुलिस गिरफ्तार कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया को पहले भी इममॉर्टल ट्रैफिक (प्रीवेंशन) एक्ट के तहत मुंबई पुलिस द्वारा वेश्यावृत्ति से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने रिया के परिवार के सदस्यों- अंजलि बर्डे (उर्फ रूबी शेख), पिता अरविंद बर्डे, भाई रवींद्र (उर्फ रियाज शेख) और बहन रितु (उर्फ मोनी शेख) पर भी आरोप लगाए हैं. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 468, 479, 34 और 14ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुंबई स्थित पोर्नोग्राफी रैकेट से उसके संबंध की आगे की जांच जारी है.

Similar News