कौन हैं ज्ञानेश कुमार जो होंगे भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होंगे. उनकी जगह लेने के लिए ज्ञानेश कुमार सबसे आगे हैं. 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे ज्ञानेश कुमार पहले सहकारिता मंत्रालय के सचिव और गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी रह चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन पैनल उनकी नियुक्ति पर निर्णय लेगा.;
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए 17 फरवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्ञानेश कुमार का नाम इस पद के लिए सबसे आगे चल रहा है.
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मौजूद रहेंगे. सर्च पैनल ने 480 से अधिक उम्मीदवारों में से पांच नामों की सिफारिश की है, जिनमें ज्ञानेश कुमार सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
आर्टिकल 370 हटाने के समय होम मिनिस्ट्री में थे
1988 बैच केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार पिछले साल 31 जनवरी को सहकारिता सचिव के पद से रिटायर हुए. इससे पहले, वह केंद्र सरकार में संसदीय मामलों के सचिव थे और 2019 में अनुच्छेद 370 हटाने के दौरान गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 को तैयार करने में उनकी अहम भूमिका रही.
सहकारिता मंत्रालय में अहम भूमिका
मई 2021 में उन्हें संसदीय कार्य मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया. मई 2022 में उन्होंने केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सचिव का कार्यभार भी संभाला, जिसकी देखरेख गृह मंत्री अमित शाह करते हैं. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला. अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने बहु-राज्य सहकारी समितियां (MSCS) (संशोधन) अधिनियम, 2023 को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यूपीए सरकार (2007-2012) के दौरान, वह रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं.
कहां से की है पढ़ाई?
27 जनवरी 1964 को उत्तर प्रदेश में जन्मे ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन और ICFAI से चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिसिस में सर्टिफिकेट भी हासिल किया. उनके पिता डॉक्टर थे, जबकि उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे.
मुख्य चुनाव आयुक्त चयन प्रक्रिया में बदलाव
पहले मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पैनल में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भी शामिल होते थे. लेकिन 2023 के नए कानून के तहत, CJI को इस पैनल से हटा दिया गया और उनकी जगह एक केंद्रीय मंत्री को शामिल किया गया. नए कानून के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन पैनल ने पूर्व आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है.