कौन हैं भुवनेश कुमार, जो UIDAI के बने CEO? UP से है खास कनेक्शन

Who is Bhuvnesh Kumar : भुवनेश कुमार ने आज UIDAI के CEO के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. वे यूपी कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र से ग्रेजुएशन किया हुआ है. वे केंद्र और यूपी, दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 1 Jan 2025 8:11 PM IST

Who is Bhuvnesh Kumar : भुवनेश कुमार ने नए साल पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार ग्रहण कर लिया है. वे उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र से स्नातक और स्वर्ण पदक विजेता हैं. उन्होंने केंद्र और अपने कैडर राज्य दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया.

यूआईडीएआई के सीईओ के साथ-साथ भुवनेश कुमार भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव भी हैं. इससे पहले वे मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं. उन्होंने यूपी में उन्होंने पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग में प्रमुख सचिव के रूप में कार्य किया.

इससे पहले भुवनेश यूपी सरकार में सचिव वित्त, सचिव एमएसएमई, सचिव तकनीकी शिक्षा और भूमि राजस्व विभाग के संभागीय आयुक्त के पद पर कार्यरत थे. वे अपने कैडर में कई अन्य महत्वपूर्ण पदों के अलावा खेल एवं युवा कल्याण, योजना और व्यावसायिक शिक्षा के प्रभारी सचिव भी रहे.

क्या है UIDAI?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) केंद्र सरकार की एक स्वायत्त एजेंसी है. इसका मकसद लोगों को एक अद्वितीय और स्थायी पहचान संख्या प्रदान करना है, जिसे आधार नंबर कहा जाता है.

कब हुई थी UIDAI की स्थापना?

UIDAI की स्थापना 2009 में हुई थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. इसका मुख्य कार्य लोगों को आधार नंबर जारी करना है, जो उनकी पहचान को प्रमाणित करने में मदद करता है. आधार नंबर एक 12-अंकों की संख्या होती है. यह व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी (उंगलियों के निशान, आंखों की पुतली की तस्वीर आदि) और जनसांख्यिकी जानकारी (नाम, पता, जन्म तिथि आदि) के आधार पर जारी की जाती है.

UIDAI क्या काम करता है?

  1. आधार नंबर जारी करना
  2. आधार नंबर के लिए आवेदनों की प्रक्रिया करना
  3. आधार नंबर की प्रमाणिकता की जांच करना
  4. आधार नंबर के उपयोग को बढ़ावा देना
  5. आधार नंबर से संबंधित नीतियों और मानकों को विकसित करना

Similar News