कौन है बंगाली इन्फ्लुएंसर Sofik? Viral MMS कांड का सच क्या- Video देख यूजर्स बोले- 'हसीना का नागिन डांस'
बंगाल का डिजिटल क्रिएटर Sofik SK सोशल मीडिया पर वायरल कथित MMS कांड के चलते अचानक चर्चा का केंद्र बन गया है. दावा किया जा रहा है कि सोफिक अपनी कथित प्रेमिका के साथ निजी वीडियो में दिख रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. एक और वायरल क्लिप में वह एक लड़की संग “हसीना हो पसीना…” गाने पर रील बनाते दिखा, जिसे यूजर्स ‘नागिन डांस’ बताकर ट्रोल कर रहे हैं.;
सोशल मीडिया के इस दौर में किसकी किस वजह से रातों-रात चर्चा हो जाए, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं होता. पिछले दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी एक कथित MMS कांड को लेकर चर्चा में थीं, जहां उन्होंने अपने फर्जी वीडियो बनाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. अब इसी कड़ी में एक नया नाम सुर्खियों में आ गया है- पश्चिम बंगाल का रहने वाला डिजिटल क्रिएटर सोफिक SK, जिसका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
सोफिक का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वह इसमें अपनी कथित प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है. वीडियो के ट्रेंड होते ही 'Sofik viral video' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टॉप ट्रेंड में पहुंच गया है. यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन इन दावों की State Mirror Hindi कोई पुष्टि नहीं करता है.
काजल कुमारी MMS विवाद के बाद नया बवाल
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी से जुड़े कथित MMS कांड के बाद जैसे ही मामला शांत होने लगा, सोशल मीडिया पर एक और विवाद सिर उठा चुका है. काजल कुमारी ने अपने फर्जी वीडियो बनाने वालों पर खुलकर निशाना साधा था और लाइव आकर जमकर फटकार भी लगाई थी. उसी बीच पश्चिम बंगाल के एक युवक का वीडियो वायरल होने लगा और मामला फिर से बवाल का रूप लेने लगा.
सोफिक की रील ने बढ़ाई गर्मी, ‘नागिन डांस’ पर ट्रोलिंग
सोशल मीडिया पर वायरल एक और वीडियो में सोफिक एक लड़की के साथ रील बनाते दिख रहा है. बैकग्राउंड सॉन्ग की थीम है हसीना हो पसीना में तुता नागिन वाला डांस करेलू", यहीं से यूजर्स ने सोफिक को ‘नागिन डांस’ को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने इस वीडियो को कथित MMS विवाद से जोड़कर मीम्स तक बना डाले. सोशल मीडिया दावों के अनुसार, उसकी कथित प्रेमिका का नाम दूस्तू सोनाली बताया जा रहा है. हालांकि इन सभी दावों की पुष्टि नहीं हुई है.
कौन है सोफिक SK?
पश्चिम बंगाल का रहने वाला Sofik SK एक लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर है और Palli Gram TV का मुख्य एक्टिंग मेंबर भी है. वह कॉमेडी, लोकनाट्य स्टाइल और बंगाली ड्रामा वाले वीडियो के लिए जाना जाता है. उसके कुछ चर्चित कंटेंट में शामिल हैं- Sofiker Chalaki, सोफिक की बड़े स्तर की फैन फॉलोइंग है और उसकी कॉमिक टाइमिंग इसके दर्शकों को खूब पसंद आती है.
वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उफान
जैसे ही कथित वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कुछ यूजर्स इसे असली बता रहे हैं जबकि कई इसे डीपफेक और एडिटेड वीडियो करार दे रहे हैं. यह मामला इसलिए भी तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि हाल ही में कई यूट्यूबर्स, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स और सोशल मीडिया स्टार्स का नाम कथित MMS विवादों में सामने आ चुका है. सावधान! वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं, State Mirror Hindi यह स्पष्ट करता है कि सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी कथित MMS वीडियो की कोई पुष्टि नहीं की गई है. यह खबर यूजर्स द्वारा किए जा रहे दावों और सोशल मीडिया ट्रेंड के आधार पर है.