Sofik SK और उसकी गर्लफ्रेंड को किसने किया ब्लैकमेल? सामने आकर बताने लगी 15 मिनट के Viral Video की पूरी कहानी | Video

बंगाली डिजिटल क्रिएटर Sofik SK का कथित 15 मिनट का MMS वायरल होते ही सोशल मीडिया में बड़ा तूफान मच गया. इस बीच पहली बार Sofik और उनकी गर्लफ्रेंड सामने आए और बताया कि यह वीडियो पुराना है, जिसे उनके ही “करीबी दोस्त” ने चुरा कर ब्लैकमेल करने के बाद लीक किया. लड़की ने प्रमाण दिखाते हुए खुलासा किया कि वही दोस्त उन्हें धमका रहा था और जब बात नहीं बनी, तो वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया. लगातार तानों और ट्रोलिंग से परेशान होकर उसने साइबर सेल में शिकायत की है. फैंस अब #JusticeForSofikSK ट्रेंड कर रहे हैं.;

( Image Source:  insta/sofik1___sonali )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

सोशल मीडिया पर नाम बनाना आसान नहीं, लेकिन उससे भी मुश्किल है अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखना. बंगाल के कॉमेडी क्रिएटर Sofik SK आज इन्हीं दो दुनिया के बीच फंस गए हैं. जैसे ही उनका कथित 15 मिनट का MMS सामने आया, इंटरनेट पर तूफान सा मच गया. शॉक, शर्म, अफवाहें और बिना जांच के आरोपों ने विवाद को और भड़का दिया. X से लेकर Instagram Reels तक हजारों लोग अचानक इस एक वीडियो के पीछे की कहानी जानने लगे.

अब इस पूरे मामले में बड़ा मोड़ तब आया, जब लगातार ट्रोलिंग और मानसिक दबाव झेल रहीं सोफिक की गर्लफ्रेंड खुद सामने आईं. उन्होंने पूरा सच बताते हुए उस व्यक्ति का नाम भी बताया, जिसने न सिर्फ वीडियो चुराया बल्कि इसे वायरल करने से पहले ब्लैकमेल भी किया. उनके इस बयान के बाद मामला और गंभीर हो गया है.

वायरल MMS से सोशल मीडिया में हड़कंप

जैसे ही Sofik SK का कथित MMS इंटरनेट पर फैलना शुरू हुआ, उसे लेकर हजारों पोस्ट बन गए. कुछ लोग आलोचना कर रहे थे, कुछ समर्थन में खड़े थे और कुछ एडिटेड/मिक्स्ड क्लिप्स बनाकर माहौल को और धुंधला कर रहे थे. इस दौरान हसीना वाले गाने पर गर्लफ्रेंड के पुराने डांस वीडियो को भी गलत तरीके से MMS से जोड़ दिया गया, जिससे भ्रम और बढ़ गया.

जोड़ी बोली- ये हमारी निजी रिकॉर्डिंग थी

कई दिनों की चुप्पी के बाद Sofik SK और उनकी गर्लफ्रेंड ने साफ बताया कि वायरल वीडियो नया नहीं, बल्कि डेढ़ साल पुराना है. दोनों ने कहा कि यह कोई साइबर हैकिंग या मॉर्फिंग नहीं, बल्कि किसी भरोसेमंद दोस्त द्वारा किया गया निजी विश्वासघात है.

जिसे दोस्त समझा, वही ब्लैकमेलर निकला

एक न्यूज चैनल को दिए बयान में लड़की ने स्पष्ट कहा, “वीडियो हमने ही बनाया था, मज़ाक-मस्ती में. लेकिन इसे चुराकर वायरल उसी दोस्त ने किया, जिस पर हम भरोसा करते थे. पहले उसने हमें धमकाया, फिर ब्लैकमेल किया.” उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से वह मानसिक रूप से टूट चुकी हैं. “लोगों के ताने सुनकर आत्महत्या का ख्याल आने लगा था… अगर मेरे साथ कुछ हुआ तो उसके लिए सिर्फ रूबल जिम्मेदार होगा.”

सबूत के साथ सामने आया सच

इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में लड़की ने ठोस सबूत भी दिखाए. उस क्लिप में वह अपने दोस्त से कहती सुनाई देती है, “वीडियो तुम्हारे पास है… तुम इसे वायरल कर दोगे.” जवाब में लड़का कहता है, “पोस्ट हुआ तो जिम्मेदारी मेरी होगी… बनाकर डिलीट कर देंगे.” लड़की का दावा है कि यही दोस्त बाद में वीडियो को लीक करने वाला निकला.

शर्मिंदा हूं, लेकिन सच बताना जरूरी है: गर्लफ्रेंड

गर्लफ्रेंड ने बताया कि वीडियो उनका ही बनाया हुआ था, लेकिन उसे कभी किसी तीसरे व्यक्ति के हाथों में जाने की इजाजत नहीं थी. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास नहीं था कि हमारा दोस्त ही हमें धोखा देगा. मैंने साइबर सेल में शिकायत कर दी है, अब कानून से उम्मीद है.”

विवाद कैसे शुरू हुआ?

सोफिक और उनकी गर्लफ्रेंड लगभग डेढ़ साल से रिश्ते में हैं और साथ मिलकर कंटेंट बनाते हैं. उनकी कॉमिक रील्स ने बंगाल में अच्छी पहचान दिलाई थी. लेकिन MMS लीक होते ही उनके खिलाफ झूठी कहानियां, मॉर्फ्ड वीडियो, और गलत एडिट्स वायरल होने लगे, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई.

फैंस भी कूदे मैदान में, #JusticeForSofikSK ट्रेंड

सोफिक के बयान के बाद सोशल मीडिया पर सहानुभूति की लहर दौड़ गई. लोगों का कहना है कि यह एक सीधा साइबर क्राइम है और इसमें शामिल ब्लैकमेलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कई यूजर्स ने इसे प्राइवेसी वॉयलेशन बताते हुए दोनों का समर्थन किया.

मामला पहुंचा साइबर क्राइम सेल, जांच शुरू

लड़की की ओर से साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो किसने लीक किया, किसने फैलाया और क्या इसमें किसी गैंग की भूमिका है. जोड़ी ने फैंस से बस एक अपील की है, “कृपया वीडियो को आगे न फैलाएं और सच सामने आने में हमारा साथ दें.”

Similar News