जल रहा बंगाल! मुर्शिदाबाद के बाद एक और जिले में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग

पश्चिम बंगाल के एक और जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हिंसा भड़क गई है. साउथ 24 परगना जिले में इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस के वाहनों में आग लगा दी गई. हिंसा तब भड़की, जब ISF कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कोलकाता के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में जाने से रोक दिया, जहां भांगर विधायक नौशाद सिद्दीकी बोलने वाले थे.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 14 April 2025 7:08 PM IST

South 24 Parganas Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बाद अब एक और जिले में हिंसा भड़क गई है. साउथ 24 परगना जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के दौरान सोमवार को इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. हिंसा तब भड़की, जब ISF कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कोलकाता के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में जाने से रोक दिया, जहां आईएसएफ नेता व भांगर विधायक नौशाद सिद्दीकी बोलने वाले थे.

पुलिस ने भांगर, मीनाखान और संदेशखाली के कई प्रदर्शनकारियों को बसंती राजमार्ग पर भोजेरहाट में रोक दिया. इस दौरान जब उन्होंने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की तो हिंसा भड़क उठी. कई पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया, जिसमें एक आईएसएफ समर्थक के सिर में चोट लग गई.

हिंसा की वजह से यातायात ठप

प्रदर्शनकारियों की तरफ से की गई हिंसा की वजह से यातायात ठप हो गया. भारी पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों को इलाके से हटा दिया गया है.

मुर्शिदाबाद में तीन लोगों की मौत

इससे पहले, मुर्शिदाबाद जिले में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने 150 लोगों को गिरफ्तार किया है. बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने बिगड़ती सुरक्षा और हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कई जिलों में अफस्पा लगाने का आग्रह किया है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की याचिका पर मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया है.

Similar News