Weather Update : उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, केरल और ओडिशा में भारी बारिश का हाई अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. शनिवार को इस महीने का सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. राजस्थान में बीते 36 घंटों में कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, छाबड़ा (बारां) में 9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.;
मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाला हफ्ता देशभर के मौसम के लिहाज़ से बेहद अहम साबित हो सकता है. कश्मीर की ठंड से लेकर दक्षिण भारत की बारिश तक, पूरे देश में मौसम में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से उत्तरी पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के संकेत हैं, जबकि दक्षिण भारत में बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान चिंता बढ़ा रहा है. आइए जानते हैं आज और आने वाले दिनों का पूरा मौसम हाल.
आईएमडी के अनुसार, 27 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान ऊँचाई वाले इलाकों में तापमान तेजी से गिरेगा और सर्दी का असर बढ़ेगा. हिमाचल और उत्तराखंड में रविवार से बादल छाने और हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार अक्टूबर के आख़िरी हफ्ते में ही पहाड़ों पर ठंडी का असर सामान्य से पहले दिख सकता है.
दिल्ली-एनसीआर: गिरता तापमान और बढ़ता प्रदूषण
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. शनिवार को इस महीने का सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. रविवार को न्यूनतम तापमान 17°C और अधिकतम तापमान करीब 31°C रहने का अनुमान है। सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है. हालांकि, दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है. सीपीसीबी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का औसत AQI 292 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. आनंद विहार और वजीराबाद में AQI क्रमशः 415 और 405 रहा, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 3–4 दिनों में तापमान और गिरेगा और प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है.
राजस्थान: नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
राजस्थान में बीते 36 घंटों में कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, छाबड़ा (बारां) में 9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. जयपुर केंद्र के मुताबिक, 26-27 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके असर से 26 से 28 अक्टूबर के बीच उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा. इस बीच सीकर में न्यूनतम तापमान 13°C तक गिर गया है, जबकि बाड़मेर में अधिकतम तापमान 37.6°C दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश और बिहार: हल्की ठंड, साफ आसमान
उत्तर प्रदेश में मौसम फिलहाल साफ है, हालांकि कुछ हिस्सों में हल्के बादल छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 30–32°C और न्यूनतम 16–18°C रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, अगले 2–4 दिनों में सुबह के समय कोहरा और हल्की ठंड महसूस होगी. बिहार का मौसम भी लगभग ऐसा ही रहेगा. 26 अक्टूबर को हल्के बादल दिख सकते हैं, लेकिन कोई बड़ी बारिश की संभावना नहीं है. 29 से 31 अक्टूबर के बीच हल्की फुहारें पड़ सकती हैं. छठ पर्व के दौरान अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 17–19°C के आसपास रहेगा.
हिमाचल-उत्तराखंड: पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सर्दी अब जोर पकड़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोनों राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी के आसार हैं. इससे तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और अगले सप्ताह के अंत तक पहाड़ों पर ठंडक चरम पर पहुंच सकती है.
झारखंड: भारी बारिश का येलो अलर्ट
झारखंड में 29 और 30 अक्टूबर को भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जिलों में भारी बारिश की संभावना है. रांची मौसम केंद्र के अनुसार, 28 अक्टूबर से हल्की बारिश शुरू होकर 30 अक्टूबर तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज़ बारिश में बदल जाएगी.
दक्षिण भारत: चक्रवाती तूफान का खतरा
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव अब गहरे दबाव और फिर चक्रवाती तूफान में बदलने की ओर बढ़ रहा है. आईएमडी के अनुसार, यह तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के तट (काकीनाडा के पास) से टकरा सकता है. इस दौरान हवा की गति 90–110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश में 25 से 28 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. चेन्नई, कांचीपुरम, रानीपेट, चेंगलपट्टु और विल्लुपुरम जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. मछुआरों को 25 से 29 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है.
केरल और ओडिशा: बारिश का हाई अलर्ट
केरल में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश जारी है. पलक्कड़, इडुक्की और त्रिशूर जिलों में बांधों का जलस्तर ‘रेड अलर्ट’ स्तर तक पहुंच गया है. इडुक्की के पोनमुडी और मदुपेट्टी बांधों के गेट खोले जा रहे हैं. ओडिशा में भी 27 अक्टूबर से 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना है. गजपति, कंधमाल, कोरापुट, मलकानगिरी और नवरंगपुर जिलों में भूस्खलन और बिजली गिरने का खतरा बताया गया है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.