पुतिन के भारत दौरे के मायने, क्‍या रूस-यूक्रेन युद्ध के खात्‍मे पर भी बनेगी बात?

Vladimir Putin Visit To India: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत दौरे पर आन वाले हैं. रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी. इस यात्रा पर अमेरिका की भी नजरें रहेंगी. आइए जानते हैं कि पुतिन के भारत दौरे के क्या मायने हैं...;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Nov 2024 7:57 PM IST

Vladimir Putin Visit To India: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत दौरे पर आ सकती है. इसकी पुष्टि क्रेमिलन ने कर दी है. हालांकि, अभी तारीख का एलान होना बाकी है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को पुतिन के भारद दौरे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस के दो दौरे के बाद अब पुतिन भारत यात्रा पर जाएंगे. हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही उनकी यात्रा की सटीक तारीखों पर काम करेंगे.

बता दें कि इस साल भारत और रूस ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई बैठकें की हैं. पिछले हफ्ते रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने व्यापार और आर्थिक संबंधों, ऊर्जा और कनेक्टिविटी समेत कई क्षेत्रों में भारत-रूस सहयोग बढ़ाने पर पीएम मोदी के साथ बातचीत की थी.

पिछले महीने पुतिन से मिले थे पीएम मोदी

पिछले महीने ही प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान कजान में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की थी.इस दौरान दोनों नेताओं ने युकेन युद्ध पर बातचीत की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि वे चाहते हैं कि यूक्रेन संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से जल्दी हल किया जाए. पुतिन ने भी रूस और भारत की विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की सराहना की और संबंधों को और मजबूत करने की कसम खाई.

रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद पहली बार रूस गए पीएम मोदी

पीएम मोदी जुलाई में रूस दौरे पर गए थे. यह उनकी यूक्रेन-रूस जंग शुरू होने के बाद पहली यात्रा थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे खुशी है कि हम यूक्रेन मुद्दे पर अपने विचार खुलकर रख पाए और इस पर चर्चा कर पाए. हम दोनों ने एक-दूसरे की राय को उचित सम्मान के साथ समझने की कोशिश की.

'शांति के पक्ष में है भारत'

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत शांति के लिए सभी जरूरी मदद करने को तैयार है. भारत शांति के पक्ष में है. राष्ट्रपति पुतिन की बात सुनकर मेरे अंदर एक उम्मीद जगी है. वहीं, पुतिन ने कहा कि उन्होंने अनौपचारिक बातचीत के दौरान युद्ध पर चर्चा की. रूसी राष्ट्रपति ने युद्ध को खत्म करने के तरीके खोजने का प्रयास करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी किया.

पुतिन की भारत यात्रा के मायने

व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के कई सियासी मायने देखे जा रहे हैं. माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म करने की अपील पीएम मोदी पुतिन से कर सकते हैं. यूक्रेन और रूस, दोनों को मोदी से उम्मीद है. दोनों देशों का मानना है कि युद्ध को पीएम मोदी ही खत्म कर सकते हैं. इसलिए पूरी दुनिया की नजर पुतिन के भारत दौरे पर है.


पिछली बार कब भारत दौरे पर आए थे पुतिन?

पिछली बार पुतिन 6 दिसंबर 2021 को 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आए थे. रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद पुतिन की यह पहली भारत यात्रा होगी.

रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा

बता दें कि यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला करने को अमेरिका ने मंजूरी दे दी है. इससे रूस भड़क गया है. पुतिन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है.पुतिन ने मंगलवार को संशोधित परमाणु नीति पर सिग्नेचर किया है, जिसे अमेरिका को जवाब माना जा रहा है. पुतिन के भारत दौरे पर अमेरिका की निगाहें भी टिकी होंगी.

Similar News