मौत से सेकेंड भर की दूरी! CCTV में कैद हुआ डरावना मंजर, गैस लीकेज से बाल-बाल बचे पति-पत्नी; देखें वायरल VIDEO

गैस लीकेज से आग लग जाती है. अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घर में गैस लीक होने के कारण सिलेंडर फट गया और महिला और पुरुष की जान बची गई. यह पूरा हादसा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया.;

( Image Source:  x-gharkekalesh )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 Jun 2025 10:10 AM IST

एक घर में गैस लीक के बाद भयानक आग लग गई, लेकिन गनीमत रही कि वहां मौजूद एक पुरुष और एक महिला समय रहते बच निकले. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि आग लगने से कुछ सेकंड पहले दोनों गैस लीक रोकने की कोशिश कर रहे थे. हालात बेहद खतरनाक थे, लेकिन दोनों की सचेतता और थोड़ी सी किस्मत ने उनकी जान बचा ली.

घर में हुई गैस लीक 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला किचन से निकलती है और उसके हाथों में एलपीजी सिलेंडर की पाइप होती है, जिससे गैस निकल रही होती है. वह सिलेंडर को छोड़ घर से बाहर चली जाती है और पूरे घर में गैस भर जाती है.

पलभर में लगी आग

अचानक जब सारी गैस निकल जाती है, तो पति और पत्नी दोनों एक-साथ कमरे के अंदर आते हैं और सिलेंडर को पकड़ते हैं. इतनी ही देर में किचन में ब्लास्ट होता है और घर में आग लग जाती है. लेकिन, चमत्कार यही था कि घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां खुली थीं. गैस का ज़्यादातर हिस्सा बाहर निकल चुका था, और यही एक साधारण-सी बात इन दोनों की जान बचा गई.

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

यह वीडियो एक्स पर घर के कलेश अकाउंट ने शेयर किया है, जिस पर 12.5 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो को देख लोग हैरान रह गए. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ' एक सेकंड की देरी और एक बड़ा हादसा हो जाता.' वहीं, दूसरे ने कहा ' प्लीज बिना प्रोफेशनल के घर पर गैस लीकेज ठीक करने का रिस्क नहीं लेना चाहिए.' एक शख्स ने कहा 'दरवाजे खुले थे. इसलिए उनकी जान बच गई.'

गैस लीकेज होने पर क्या करना चाहिए?

गैस लीकेज होने पर कोई भी स्विच ऑन या ऑफ ना करें. इससे चिंगारी उठ सकती है. फोन, दरवाज़ी की बेल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ का इस्तेमाल न करें. घर के दरवाजे और खिड़कियां खोल दें, ताकि गैस बाहर निकल सके. इसके अलावा, गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करें. गैस एजेंसी या इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें.

Similar News