अरे ये तो छिपकली जैसी हरकत... महिला ने कान लगाकर सुनी पड़ोसी के घर की बात, VIDEO देख यूजर्स बोले-मोहल्ले की आंटी है
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पड़ोसी के घर में कान लगाकर बातें सुनती नजर आ रही है. वीडियो वायरल पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक ने कहा, महिला मोहल्ले में एक आंटियों में से एक है. ऐसे ही बहुत से कमेंट वीडियो पर आए हैं.;
Viral Video: हमारे देश में अपने घर में चाहे कुछ भी हो रहा हो लेकिन लोगों को दूसरे के घरों का क्लेश देखने में बड़ा मजा आता है. छोटी सी भी लड़ाई हो तो आंटियां सारा काम छोड़कर झगड़ा देखने लग जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंटी जी पड़ोसी के घर में कान लगाकर उनकी बातें सुनती नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर bharatonyourfeed नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. महिला पड़ोसी के घर में झांकती है और फिर उनकी बातें सुनने लगती है. उसकी पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पड़ोसी की बातें सुनते वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में महिला घर से बाहर निकलती है. फिर कॉरिडोर में घूमने लगती है और फिर वापस दरवाजे के पास खड़ी होकर पड़ोसी के घर से आती आवाजें सुनती दिखाई दी. इस वीडियो ने घर-घर की कहानी को जोड़ दिया है. क्योंकि हमारे आसपास कई बार ऐसा देखने को मिल जाता है. जब लोगों को अपने से ज्यादा पड़ोसी के घर की पंचायत करने में मजा आता है. अब वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन भी सामने आया है.
यूजर्स का रिएक्शन
महिला का वीडियो वायरल पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक ने कहा, महिला मोहल्ले में एक आंटियों में से एक है, जो अक्सर छत से दूसरे घर की ओर झांकती रहती थी, उसे चिपकली कहकर बुलाना शुरू कर दिया था. दूसने ने कहा कि औरत देखने में माहिर. किसी ने मजाक में लिखा, दीवारों के कान. तीसरे ने कहा, आंटी अब फेमस हो गईं. एक ने कहा, इनको R&AW या IB में नौकरी दे दो!
स्कूटी पर सवार महिला का वीडियो
हाल ही में एक महिला का वीडियो सामने आया वह स्कूटी चलाने की कोशिश करती है लेकिन उसके बाद वह स्टार्ट नहीं होती. महिला घर में खड़ी स्कूटी को बाहर निकालने के अपनी पूरी ताकत लगाती है. लेकिन स्कूटी बाहर नहीं निकलती और जब वो नीचे उतरती है वैसे ही स्कूटी तेज रफ्तार में भागने लगती है. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.