काम छोड़ REEL देखने में मगन थी महिला कर्मचारी, BOSS ने टोका तो जेल भिजवाने की दी धमकी, VIDEO VIRAL
Viral Video: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला कर्मचारी डेस्क पर बैठकर आराम से फोन चला रही है. इतने में उसके सीनियर ने फोन बंद करके काम करने को कहा, उसे ही धमकाने लगी. अब वीडियो पर लोगों का रिएक्शन सामने आया है. लोगों ने महिला की हरकत की आलोचना की है. एक ने लिखा, बड़ी बदतमीज लड़की है.;
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपने ऑफिस के टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर बाते करते हैं. कर्मचारियों को लेट आने और काम में थोड़ी सी गलती पर भी बुरी तरह डांटा जाता है. यहां तक की कई बार तो अपमानित भी किया जाता है. इन दिनों एक महिला कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉस के काम पर टोकने पर उसे ही लड़ाते नजर आ रही है.
वायरल वीडियो में महिला ऑफिस में काम करने की जगह इंस्टाग्राम पर रील्स देखती नजर आई. काफी देर से उसका बॉस उसे नोटिस कर रहा था, लेकिन जब उसने फोन चलाना बंद नहीं किया तो बॉस ने टोक दिया. इसी बात पर महिला ने कहा कि ज्यादा बोला तो जेल भिजवा दूंगी. अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बॉस को दी धमकी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला कर्मचारी डेस्क पर बैठकर आराम से फोन चला रही है. इतने में उसके सीनियर ने फोन बंद करके काम करने को कहा, उसे ही धमकाने लगी. महिला कहती है काम आपका है जेल आप जाओगे. 100 नंबर पर कॉल करूंगी तो पुलिस आपको उठा कर ले जाएगी. पूरा बुढ़ापा जेल में काटना फिर. कर्मचारी वीडियो में सिर्फ बहस और बदतमीजी करते नजर आ रही है.
उसने कहा, मेरी एसपी तक पहचान है, पूरे के पूरे स्टाफ को जेल में भिजवा दूंगी. अब वीडियो पर लोगों का रिएक्शन सामने आया है. लोगों ने महिला की हरकत की आलोचना की है. एक ने लिखा, बड़ी बदतमीज लड़की है. दूसरे ने कहा, आजकल यह लड़कियां बहुत खतरनाक हो चुकी हैं इनका कुछ उनका इलाज करना पड़ेगा समाज विकृत होता जा रहा है. तीसरे ने कहा, ये अफसर कौन होता है नारी शक्ति से काम करवाने वाला. चौथे ने लिखा, इसको निकालो और जिसका नाम की धमकी दे रही है उनको भी सस्पेंड करना चाहिए.
हरियाणा में कर्मचारी की पिटाई
हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम से वीडियो सामने आया था, जिसमें एक मजदूर को उल्टा लटका कर बेरहमी से पीटा जा रहा था. आसपास खड़े 4-5 लोग उसे डंडे से मार रहे थे. पीड़ित बार-बार गुहार लगा रहा था कि मुझे छोड़ दो लेकिन वो नहीं माने. आरोपी एक बिल्डर कॉन्ट्रैक्टर बताया जा रहा है. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.