विमान कथा: पीएम मोदी और राहुल गांधी को उड़नखटोले ने झारखंड में फंसाया, EC ने अमित शाह को भी नहीं छोड़ा
झारखंड के देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. उन्हें दूसरे विमान से दिल्ली रवाना होना पड़ा. इसके साथ ही राहुल गांधी भी गोड्डा जिले में फंसे रहे. वहीं, महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार और अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की.;
झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो रहा है. इसे लेकर सभी नेता हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रैलियों को सम्बोधित कर रहे हैं. रैली के बाद नेताओं में तकनीकी और कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कई नेताओं के बैगों की जांच की, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.
विवाद की शुरुआत उद्धव ठाकरे के बैग की जांच को लेकर हुआ था. इसके बाद चुनाव आयोग ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार और अमित शाह के बैग की जांच की. ये सभी बैग चुनाव प्रचार के समय हेलीकॉप्टर में रखे हुए थे.
अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच
इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई. भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.
एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए.
पीएम मोदी के विमान में खराबी
झारखंड के देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. उन्हें दूसरे विमान से दिल्ली रवाना होना पड़ा. देवघर के उपायुक्त ने बताया कि विमान की खराबी को तुरंत ठीक नहीं किया जा सका, जिसके चलते प्रधानमंत्री को लगभग दो घंटे की देरी हुई. इसके बाद उन्हें वैकल्पिक विमान से दिल्ली भेजा गया. तकनीकी खराबी के कारण पीएम के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग देवघर एयरपोर्ट पर कराई गई थी.
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली अनुमति
राहुल गांधी भी झारखंड में फंसे हुए थे. वह गोड्डा जिले के मेहरमा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. सभा के बाद जब वह वापस लौटने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठे तो उड़ान की अनुमति नहीं दी गई. वह काफी देर तक हेलीकॉप्टर में ही बैठे रहे. लंबे समय तक उनका हेलीकॉप्टर वहीं खड़ा रहा, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
महगामा की कांग्रेस विधायक और उम्मीदवार दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री देवघर में मौजूद हैं, इसलिए राहुल गांधी को इस क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने कहा, "हम प्रोटोकॉल को समझते हैं, लेकिन कांग्रेस ने 70 साल तक शासन किया और ऐसी घटना कभी किसी विपक्षी नेता के साथ नहीं हुई."
कल्पना सोरेन नहीं भर सकीं उड़ान
झामुमो की स्टार प्रचारक और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन का हेलीकॉप्टर भी उड़ान नहीं भर सका. वह देवघर विधानसभा के सोनवा डंगाल में आयोजित इंडिया गठबंधन की जनसभा में समय पर नहीं पहुंच पाईं. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री का विमान देवघर एयरपोर्ट पर मौजूद होने के कारण उस क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया था. इसी वजह से हेलीकॉप्टरों को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई, जिससे सभा में उनकी उपस्थिति नहीं हो सकी.