VIDEO: विजय की रैली में भगदड़! कितना पहुंचा मौत का आंकड़ा? कई लोग बेहोश; पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप

तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलागा वेत्रि कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता-राजनीतिज्ञ विजय की चुनावी रैली में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस भीड़भाड़ के कारण कई लोग बेहोश हो गए तो वहीं 31 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है. घटना के दौरान विजय को अपना भाषण रोकना पड़ा और उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और इमरजेंसी सेवाओं के लिए रास्ता देने की अपील की.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 Sept 2025 10:35 PM IST

तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलागा वेत्रि कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता-राजनीतिज्ञ विजय की चुनावी रैली में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस भीड़भाड़ के कारण कई लोग बेहोश हो गए तो वहीं 31 लोगों के मौत की खबर बताई जा रही है तो वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है इसी के साथ बताते चले ही सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि मौत का आकड़ा बढ़ सकता है. घटना के दौरान विजय को अपना भाषण रोकना पड़ा और उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और इमरजेंसी सेवाओं के लिए रास्ता देने की अपील की.

विजय की रैली में भगदड़ से अब तक 31 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है तो वहीं इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जाहिर करते हुए लिखा कि, तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुखद घटना बेहद पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया, इस कठिन समय में उन्हें शक्ति की कामना करता हूं. घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

करूर रैली भगदड़: अब तक 31 लोगों की मौत, 58 लोग अस्पताल में भर्ती

पूर्व तमिलनाडु मंत्री और डीएमके नेता वी. सेंथिल बालाजी ने कहा, 'अब तक रैली में हुई भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. भगदड़ की घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और जिला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल भेजने का आदेश दिया. उन्होंने हमें अतिरिक्त डॉक्टर बुलाने और सही उपचार सुनिश्चित करने की सलाह दी. कल मुख्यमंत्री स्वयं यहां आने वाले हैं. फिलहाल 46 लोग निजी अस्पताल में और 12 लोग सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन हैं."

तमिलनाडु के करुर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय के भाषण के दौरान भारी भीड़ जमा होने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान कई लोग, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे, बेहोश हो गए. बेहोश हुए लोगों को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और कुछ लोग जीवन-मृत्यु की लड़ाई लड़ रहे हैं.

इस घटना के बाद DMK मंत्री सेन्थिल बालाजी और जिला कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. भारी भीड़ और दबाव के कारण पार्टी कार्यकर्ता और बच्चे भी अस्वस्थ हो गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

भीड़भाड़ और राहत कार्य

रैली के दौरान विजय ने अस्वस्थ लोगों को पानी की बोतलें वितरित की और मेडिकल टीमों को तैनात कर दिया. भीड़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और एंबुलेंस तक पहुँचाने का काम भी तेजी से किया गया. इसी बीच, एक 9 साल की लड़की लापता होने की खबर मिली, जिसके लिए विजय ने पुलिस और अपने कार्यकर्ताओं से मदद की अपील की.

विजय ने उठाए राजनीतिक मुद्दे

भाषण के दौरान विजय ने पूर्व DMK मंत्री सेन्थिल बालाजी पर तंज कसा. उन्होंने करूर में हवाई अड्डा बनाने के वादे को याद दिलाया, जिसे DMK ने बाद में केंद्र को सौंपने की बात कही. विजय ने आगे कहा कि तमिलनाडु में आगामी छह महीनों के भीतर सत्ता का समीकरण बदलने वाला है.

तमिलनाडु सीएम एम.के. स्टालिन का करुर रैली हादसे पर बयान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने करुर से आई खबरों को चिंताजनक बताया है. उन्होंने कहा, "करुर से आ रही खबरें चिंताजनक हैं. मैंने पूर्व मंत्री वी. सेंटिल बालाजी, माननीय मंत्री सुब्रमण्यम एम.ए और जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि भीड़ में फंसे और अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को तत्काल चिकित्सीय सहायता प्रदान की जाए. मैंने तिरुचिरापल्ली जिले के मंत्री अनबिल महेश को भी निर्देश दिया है कि सभी आवश्यक सहायता युद्धस्तर पर प्रदान की जाए. इसके अलावा, मैंने ADGP से कहा है कि वे वहां की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शीघ्र कार्रवाई करें. मैं जनता से अनुरोध करता हूँ कि वे डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करें."

Similar News