अब ऑनलाइन पेमेंट डालेगा आपकी जेब पर असर, ग्राहकों से कंपनियां वसूलेंगी ट्रांज़ैक्शन फीस

अगर आप भी UPI के जरिए पेमेंट करते हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. दरअसल कंपनियां अब अपने ग्राहकों से चार्च वसूलने की तैयारी में हैं. यह चार्ज ग्राहकों से ट्रांज़ैक्शन फीस के तौर पर लिया जा सकता है. फिलहाल चार्ज कितना होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन चार्ज लिया जाएगा ये तय है. हाल ही में Google Pay ने भी इस तरह की फीस की शुरुआत की थी.;

( Image Source:  Representative Image- Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 5 March 2025 6:00 AM IST

अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आप UPI का कितना इस्तेमाल करते होंगे. पेट्रोल पंप से लेकर मोबाइल रिचार्ज में UPI का खूब इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इन सभी सुविधाओं पर असर पड़ने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकी अब कंपनियां अपने ग्राहकों से फीस वसूलने वाली हैं. दरअसल अब तक मर्जेंट्स को कम पेमेंट पर सब्सिडी दी जाती थी. लेकिन अब इसमें कटौती की जा रही है. इस कारण कंपनियों ने अब अपने ग्राहकों से फीस लेना शुरू कर दिया है.

गूगल पे ने कर दी शुरुआत

हाल ही में गूगल ने भी अपने ग्राहकों से ट्रांज़ैक्शन फीस लेना शुरू किया था. उदहारण के तौर पर अगर आप गूगल पे से रिचार्ज के लिए डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो कंपनी इसके लिए ग्राहकों से ट्रांसेक्शन फीस के तौर पर 0.51 से 1 फीसदी फीस चार्ज करती है. इसी तरह की फीस को Paytm और Phone Pay जैसे प्लेटफॉर्म ने भी लेना शुरू कर दिया है.

सब्सिडी दे रही थी सरकार

आपको बता दें कि अब तक सरकार 2 हजार से कम ट्रांज़ैक्शन पर कंपनियों को सब्सिडी दे रही थी. जिससे कंपनियों की कमाई हो जाती थी. लेकिन इस बजट में सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपये से कम करके इसे 437 करोड़ कर दिया है. यह कंपनियों के लिए घाटे का सौदा है. सरल भाषा में कहें तो कंपनियों को अब कमाई का दूसरा जरिया खोजना होगा. यह जरिया सीधे ग्राहकों की जेब पर असर डालने वाला है.

यानी अब धीरे-धीरे कंपनियां ट्रांज़ैक्शन पर चार्ज वसूलेगी. जिससे उन्हें फायदा होगा और कमाई भी. लेकिन यह चार्ज ग्राहकों की जेब पर असर डाल सकता है. अबतक इस तरह की कोई फीस ग्राहकों से नहीं ली जा रही थी. इसी कारण गूगल पे भी अभी तक फ्री था. लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद कंपनियों ने इस मॉडल को बदलने का सोचा और चार्ज वसूलने की तैयारी में हैं.

क्या हर पेमेंट पर कटेंगे पैसे?

फिलहाल यह कहना बहुत मुश्किल होगा कि UPI से होने वाली हर पेमेंट पर कंपनियां चार्ज वसूलेंगी. लेकिन आने वाले समय में ऐसी पूरी आशंका जताई जा रही है कि कंपनी इस तरह का भी प्लान ला सकती है. कब तक लाया जाएगा. फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई. लेकिन तब तक के लिए ग्राहकों के पास छोटी पेमेंट पर राहत हैं.

Similar News