'जब तक CM न हटा दूं, तब तक जूते चप्पल...', ऐसा क्यों बोले भाजपा नेता अन्नामलाई?

K Annamalai: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने गुरुवार को कोयंबटूर में एक प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने जूते उतार दिए और कहा, 'कल से लेकर जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं कोई फुटवियर नहीं पहनूंगा.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Dec 2024 7:30 PM IST

K Annamalai: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने गुरुवार को कोयंबटूर में एक प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने जूते उतार दिए और कहा, 'कल से लेकर जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं कोई फुटवियर नहीं पहनूंगा.' इसके साथ ही उन्होंने भगवान मुरुगन के सभी 6 धामों में जाने के लिए 48 दिनों के उपवास की भी घोषणा की. राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए डीएमके सरकार को दोषी ठहराते हुए नाराज अन्नामलाई ने अपने जूते उतार दिए और कहा कि जब तक राज्य से डीएमके सरकार नहीं गिर जाती, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे.

ऐसा क्यों बोले अन्नामलाई?

भाजपा नेता अन्नामलाई चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न मामले से नाराज हैं, उन्होंने DMK सरकार की आलोचना की और मामले में FIR लीक करने के लिए पुलिस पर निशाना साधा, जिसमें पीड़िता की पूरी पहचान उजागर हो गई है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह आरोपी को बचा रही है क्योंकि आरोपी DMK से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा, "हमेशा की तरह, हम चुनाव जीतने के लिए पैसे नहीं देंगे. हम बिना पैसे बांटे चुनाव लड़ेंगे. जब तक डीएमके सरकार नहीं चली जाती, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्नामलाई ने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि मामले का आरोपी डीएमके का कार्यकर्ता है और इसके समर्थन में उन्होंने सबूत भी पेश किए. उन्होंने 37 वर्षीय ज्ञानशेखरन को डीएमके नेताओं से जोड़ने वाली तस्वीरें और दस्तावेज़ साझा किए.

अन्नामलाई ने कहा कि वह डीएमके द्वारा "उत्तर-दक्षिण की राजनीति" का सहारा लेकर जनता के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिशों से "थक चुके" हैं. उन्होंने राज्य की मौजूदा राजनीति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह "इस राजनीति पर थूकने का मन" रखते हैं.

इससे पहले, अन्नामलाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में तमिलनाडु पुलिस और राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने प्रथम सूचना रिपोर्ट में विवरण साझा कर पीड़िता की पहचान उजागर की है.

Similar News