Union Budget 2025: अन्नदाताओं को बजट में बड़ी सौगात, जानिए किसानों को क्या-क्या मिला
Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण बिहार के किसानों के लिए अलग से मखाना बोर्ड का गठन का एलान किया है, साथ ही बिहार के मखाना किसानों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.;
Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-26 के लिए बजट पेश कर रही हैं, जिसमें सबसे पहले किसानों पर फोकस किया गया है. बिहार समेत देश के अन्नदाताओं के लिए बड़ा उपहार दिया है. वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है. सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा.
अपने भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार उच्च उपज वाले बीजों पर एक राष्ट्रीय मिशन शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि भारत मछली और जलीय पालन में दूसरे स्थान पर है. सीतारमण ने कहा कि इस क्षेत्र में अंडमान और निकोबार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
Union Budget 2025 में किसानों के लिए क्या-क्या?
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई.
- बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा और लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा.
- भारत को फुड बास्केट बनाया जाएगा.
- बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की स्थापना.
- सरकार दालों में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का मिशन शुरू करेगी और सब्जियों, फलों के लिए एक अलग से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
- बोर्ड अरहर, मसूर और उड़द दाल पर ध्यान केंद्रित करेगा.
- NAFED और NCCF जैसी केंद्रीय एजेंसियां अगले 4 वर्षों में किसानों से इन तीन दालों की खरीदारी करेगी. इसके लिए इन एजेंसियों के साथ रजिस्टर करना होगा.
- उच्च उपज वाले बीजों पर एक राष्ट्रीय मिशन शुरू किया जाएगा.
- कपास उत्पादकता के लिए 5 वर्षीय मिशन शुरू किया जाएगा.
- सहकारी क्षेत्र के लिए लोन उपलब्ध कराने के लिए सरकार राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को समर्थन दी जाएगी.
- MSME वर्गीकरण के लिए निवेश की सीमा 2.5 गुना बढ़ाई जाएगी. MSME वर्गीकरण के लए टर्नओवर सीमा दो गुना की जाएगी.
- असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना की जाएगी.
- पूर्वी क्षेत्र में बंद पड़े तीन यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला गया है, यह यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर कदम है.