'उड़ान योजना' ने एविएशन सेक्टर की कैसे बदली तस्वीर? अब रीजनल कनेक्टिविटी पर अगले 10 सालों का मास्टरप्लान

UDAN scheme transformed India's aviation: नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की कि सरकार रीजनल हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए 'उड़ान योजना' को 10 और सालों के लिए बढ़ाएगी.;

UDAN scheme transformed India's aviation sector
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

UDAN scheme transformed India's aviation: 2016 में शुरू की गई भारत सरकार की 'उड़ान योजना' ने 10 सालों में देश की तस्वीर बदल कर रख दी है. इसकी सफलता को देखते हुए सरकार ने अब इस आगे के 10 सालों के लिए बढ़ा दिया है, जिसके तहत रीजनल एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम किया जाएगा.

'उड़ान योजना' ने 2.8 लाख से अधिक उड़ानों की सुविधा प्रदान की है और 1.5 करोड़ यात्रियों को किफायती यात्रा करने में सक्षम बनाया है. 21 अक्टूबर 2016 में शुरू की गई इस योजना के तहत 500 किमी की एक घंटे की यात्रा के लिए 2500 रुपये का किराया तय किया गया था.  

'उड़ान योजना' से भारत को मिली नई ऊंचाई

'उड़ान योजना' के जरिए देश के 601 एयर रूट जुड़ चुके हैं और 2.84 लाख फ्लाइट में अब तक 1.44 करोड़ यात्री सफर कर चुके हैं. इसके अलावा इस योजना के तहत 86 एयरोड्रोम, जिसमें 71 हवाई अड्डे, 13 हेलिपोर्ट और 2 जल एयरोड्रोम शुरू हो चुके हैं. इसके अलावा भारत में चालू हवाई अड्डों की संख्या 2014 में 74 से बढ़कर 2024 में 157 हो गई है. लक्ष्य 2047 तक इस संख्या को 350-400 तक बढ़ाना है.

हेलिकॉप्टर सर्विस और सी-प्लेन की तैयारी

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने बताया कि भविष्य में हेलिकॉप्टर सर्विस और सी-प्लेन तक उड़ान योजना का और विस्तार किया जाएगा. इसका डेमो नवंबर में किया जाएगा, जिसमें सी-प्लेन के लिए कई कंपनियां शामिल होंगी. इसके बाद कुछ वॉटर रूट तय किए जाएंगे, जहां सी-प्लेन ऑपरेट होंगे. इसी तरह से हेलिकॉप्टर सर्विस से भी कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की आठवीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उड़ान योजना ने छोटे शहरों को हवाई यात्रा के माध्यम से जोड़कर और उड़ान को और अधिक किफायती बनाकर भारत के विमानन क्षेत्र को बदल दिया है.

Similar News