दिल्ली में येलो अलर्ट के साथ आज फिर बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर बरसात बनी आफत; जानें क्या है अन्य राज्यों का हाल
उत्तर प्रदेश में भी बारिश ने कहर ढा रखा है. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही गरज-चमक और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है. भारी बारिश के चलते इस समय यूपी के 17 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.;
मॉनसून की बारिश इस समय पूरे उत्तर भारत में आफ़त बनकर बरस रही है. पहाड़ी राज्य में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर — सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश ने हालात बेहद खराब कर दिए हैं. तेज बरसात की वजह से नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर नदी का पानी बस्तियों तक घुस गया है. गांवों और कस्बों में लोगों के घर पानी से भर गए हैं. स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि कुछ नदियों ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए पुलों को बहा दिया.
कई सड़कें और रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे लोगों की आवाजाही ठप पड़ गई है. हालात बिगड़ने पर एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के जवानों को भी मोर्चा संभालना पड़ा. कई जगहों पर नाव और रस्सियों के सहारे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में मातम पसरा हुआ है. बरसात सिर्फ पहाड़ों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मैदानों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली जैसे राज्यों में भी लगातार बारिश से लोगों की परेशानियाँ बढ़ी हुई हैं.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली एनसीआर में एक दिन पहले हुई अच्छी बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली थी. लेकिन मौसम विभाग ने आज यानी 30 अगस्त के लिए फिर से चेतावनी जारी कर दी है. पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में आज दोबारा भारी बारिश हो सकती है. वहीं, राजधानी के बाकी हिस्सों में दिनभर बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इसका मतलब है कि दिल्ली वालों को आज भी ट्रैफिक जाम, जलजमाव और उमस भरे मौसम से जूझना पड़ सकता है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में भी बारिश ने कहर ढा रखा है. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही गरज-चमक और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है. भारी बारिश के चलते इस समय यूपी के 17 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इन जिलों में प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, शाहजहांपुर, उन्नाव, मिर्जापुर, गोंडा, मुजफ्फरनगर, बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, कानपुर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कासगंज और लखीमपुर खीरी शामिल हैं. यहां कई गांव जलमग्न हो गए हैं, लोग सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को मजबूर हैं और प्रशासन लगातार राहत-बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और अन्य राज्य
बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यमध्य प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 और 31 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. बिहार में 30 अगस्त को और झारखंड में 30 अगस्त और 2 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. गुजरात में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. मराठवाड़ा में 30 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.