सोशल में मचा हल्ला भारत में TikTok UnBlock, लेकिन अभी भी Block; खबर झूठी, कांग्रेस बोली- मोदी फिर चीन से कर रहे लप्पो-झप्पो
पांच साल बाद चीन का शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) एक बार फिर भारत में चर्चा का विषय बन गया है. कई भारतीय यूजर्स के लिए इसका वेबसाइट एक्सेसिबल हो गया है, जिससे संभावित कमबैक (Comeback) की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि सरकारी सूत्र के मुताबिक, भारत सरकार ने TikTok के अनब्लॉक होने का कोई आदेश नहीं दिया है. ऐसी किसी भी रिपोर्ट या बयान को झूठा और भ्रामक माना जाएगा.;
पांच साल बाद चीन का शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) एक बार फिर भारत में चर्चा का विषय बन गया है. कई भारतीय यूजर्स के लिए इसका वेबसाइट एक्सेसिबल हो गया है, जिससे संभावित कमबैक (Comeback) की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है और कंपनी ने भी आधिकारिक तौर पर किसी वापसी की पुष्टि नहीं की है. सरकारी सूत्र के मुताबिक, भारत सरकार ने TikTok के अनब्लॉक होने का कोई आदेश नहीं दिया है. ऐसी किसी भी रिपोर्ट या बयान को झूठा और भ्रामक माना जाएगा.
सोशल मीडिया के मुताबिक, टिकटॉक के अचानक लाइव होते ही भारतीय यूजर्स के बीच हलचल मच गई. कुछ लोग वेबसाइट एक्सेस कर पा रहे हैं, जबकि कई यूजर्स का कहना है कि यह अभी भी ब्लॉक है. टाइम्स ऑफ इंडिया टेक टीम ने जब इसे चेक किया तो होमपेज खुल गया, लेकिन अन्य पेजेस एक्सेस नहीं हो पाए.
कई पेज अब भी ब्लॉक और एरर मैसेज
टिकटॉक की वेबसाइट पर "Newsroom" टैब क्लिक करने पर मैसेज दिखता है, You don't have access to this page. Our services aren't available in your country or region. वहीं "Careers" सेक्शन पर क्लिक करने पर मैसेज मिलता है, "503 Service Temporarily Unavailable. इससे साफ है कि टिकटॉक की पूरी सर्विस फिलहाल भारत में चालू नहीं हुई है.
क्यों लगाया गया था TikTok पर बैन?
भारत सरकार ने जून 2020 में टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था. इस लिस्ट में Shareit और CamScanner जैसे लोकप्रिय ऐप भी शामिल थे. सरकार ने इन ऐप्स को देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा बताया था. आईटी मंत्रालय (MeitY) ने तब कहा था कि ये ऐप्स “prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of state and public order” हैं.
'मोदी का चीन प्रेम, देश प्रेम पर भारी!- टिकटॉक की वापसी पर कांग्रेस
इंडिया में टिकटॉक की वेबसाइट शुरु होने पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि, भारत में चीन की कंपनी 'टिक टॉक' की वेबसाइट चलने लगी है. चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए. पहले तो नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी. लेकिन.. जब कांग्रेस ने दबाव बनाया तो हेड लाइन मैनेज करने को 'टिक टॉक' बैन किया.
कांग्रेस ने आगे लिखा कि, अब मोदी फिर चीन से लप्पो झप्पो कर रहे हैं, चीन के विदेश मंत्री से मिले हैं और खुद चीन जाने वाले हैं.. और इस बीच ही टिक टॉक से जुड़ी ये खबर आ गई. कांग्रेस ने आगे लिखा कि, साफ है, नरेंद्र मोदी का चीन प्रेम, देश प्रेम पर भारी पड़ा है. पाकिस्तान से सीजफायर की तरह चीन के साथ भी शहादत का सौदा कर दिया गया है. स्टेट मिरर इन किसी दावें की पुष्टि नहीं करता है सोशल मीडिया के मुताबिक है.