सोशल मीडिया पर चर्चा में आई इस बाबा की रासलीला! अब खुल रहे काले कारनामे

इंस्टा पर एक बाबा की तस्वीरें बहुत वायरल हो रही है, जिसमें वह अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीड़िता ने बापोड पुलिस स्टेशन जाकर बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. तो वहीं सोशल मीडिया पर बाबा संग रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें कही और इंस्टाग्राम पर भी आरोप लगाए.;

( Image Source:  Social Media- X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 4 Dec 2024 3:12 PM IST

इंस्टा पर इन दिनों एक रील बहुत वायरल हो रही है, जो कि एक बाबा की है. वायरल हो रहे बाबा का नाम गोविंदगिरी है. वह यह दावा करते हैं कि वे जूनागढ़ अखाड़े से जुड़े है. वायरल हो रहे वीडियो में तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उसमें एक लड़की है और वह गुजरात की है. लड़की ने कहा कि वह ट्रांसजेंडर थी और सेक्स चेंज की सर्जरी करवा चुकी थी. लड़की ने बाबा पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. साथ ही उसने पैसे ठगने की बात भी कही है.

पीड़िता ने बापोड पुलिस स्टेशन जाकर बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और सोशल मीडिया पर बाबा संग रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें कही तो वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी आरोप लगा रही है. विक्टिम ने बाबा के साथ बहुत सी रील शेयर की है, दोनों उसमें नाचते-फिरते दिख रहे हैं. दोनों लोग रील शेयर करते थे और अपने रिश्ते के बारे में बात करते थे और साथ ही उसे स्वीकार भी करते थे. साथ एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वे दोनों एक-दूसरे को हार पहना रहे हैं.

शादी का झांसा देकर बनाया संबंध

ट्रांसजेंडर से बनी लड़की ने कहा कि बाबा ने उसे शादी कहा कि वे उसके साथ शादी करेंगे और ऐसा कहकर संबंध बनाते रहे, लेकिन फिर बाद में बाबा ने अपना मन बदल लिया. लड़की का कहना है कि वह बाबा के साथ कई महीनों तक थी और वह बीकानेर के रहने वाले हैं. बाबा पर लड़की ने 50 हजार रुपए का आरोप भी लगाया है. लड़की का कहना है कि पैसे लेने के बाद बाबा दूर चले गए और बाद में उसे ब्लाक कर दिया.

गोविंदगिरी ने गलती की स्वीकार

वायरल हो रहे वीडियो के बाद अब इंस्टाग्राम पर बाबा ने सफाई देते हुए कहा की दोनों पक्षों की सुननी चाहिए. बाबा ने महिला के साथ संबंध बनाने की गलती को स्वीकार कर लिया. साथ ही बाबा ने आगे कहा कि यह सब सनातन को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

Similar News