आखिर हो ही गई भारत में Tesla की एंट्री, मुंबई के BKC में पहला शो-रूम, Model Y की कीमत कितनी होगी?
टेस्ला ने मुंबई के BKC में अपना पहला शो-रूम लॉन्च कर भारत में आधिकारिक एंट्री कर ली है. शुरुआती पेशकश के रूप में कंपनी Model Y SUV पेश कर सकती है, जो दो वेरिएंट्स—Long Range RWD और AWD—में आएगी. इसकी अनुमानित कीमत ₹50 लाख से ₹75 लाख तक होगी. लॉन्च से पहले टेस्ला ने गाड़ियों और सुपरचार्जर्स का आयात किया है. कंपनी मुंबई और दिल्ली में सेल्स-सर्विस नेटवर्क तैयार कर रही है और भविष्य में CKD असेंबली की योजना भी बना सकती है.;
टेस्ला ने आखिरकार भारत में आधिकारिक रूप से अपनी शुरुआत कर दी है. लंबे समय से भारतीय ग्राहकों के बीच इस इलेक्ट्रिक कार ब्रांड का इंतजार अब खत्म हुआ. कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में अपना पहला शो-रूम लॉन्च किया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टेस्ला भारत में Model Y SUV पेश कर सकती है, जिसे शंघाई से पूरी तरह तैयार (CBU) यूनिट के रूप में आयात किया गया है. यह गाड़ी भारत के प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में नया ट्रेंड सेट करने वाली है.
Model Y को दो वेरिएंट्स - Long Range RWD और Long Range AWD- में पेश किया जा सकता है, जिनकी रेंज क्रमशः 574 किमी और 526 किमी होगी. कीमत का बड़ा सवाल भी साफ हो गया है. भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹50 लाख से ₹75 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है. टेस्ला की एंट्री के साथ भारत का EV मार्केट एक नए दौर में प्रवेश कर गया है.
भारत में पहली पेशकश: Model Y SUV
कंपनी की पहली लॉन्चिंग भारत में Model Y SUV होने की संभावना है. यह गाड़ी पूरी तरह से तैयार (CBU) यूनिट के रूप में बिकेगी और इसे शंघाई स्थित गीगाफैक्ट्री से आयात किया जाएगा. लॉन्च से पहले टेस्ला ने करीब 1 मिलियन डॉलर के वाहन, सुपरचार्जर और एक्सेसरीज़ आयात किए हैं. इसमें Model Y की छह यूनिट्स शामिल हैं.
संभावित वेरिएंट और फीचर्स
- Long Range RWD: 574 किमी की रेंज, 0-96 किमी/घंटा स्पीड सिर्फ 5.4 सेकंड में
- Long Range AWD: 526 किमी की रेंज, स्पीड पकड़ने में 4.6 सेकंड
- दोनों मॉडल की टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है
डिज़ाइन की बात करें तो Model Y में स्लीक कूपे जैसी बॉडी, फुल LED लाइटिंग और कनेक्टेड टेललैंप्स मिलेंगे. SUV का साइज 4,797mm लंबा, 1,982mm चौड़ा और 1,624mm ऊंचा है. इसमें 167mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 19-इंच व्हील्स होने की उम्मीद है.
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
- डुअल-टोन मिनिमलिस्टिक केबिन (ब्लैक एंड व्हाइट)
- पैनोरमिक ग्लास रूफ
- 15.4 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन
- सेकंड-रो पैसेंजर्स के लिए 8 इंच डिस्प्ले
- ऑटोपायलट और OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट्स सपोर्ट
भारत में कीमत कितनी होगी?
टेस्ला Model Y को प्रीमियम EV सेगमेंट में पोजिशन किया जाएगा. इसकी कीमत ₹50 लाख से ₹75 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. इसमें 70% इंपोर्ट ड्यूटी शामिल होगी. अमेरिका में Model Y Long Range AWD की कीमत लगभग ₹35.7 लाख ($41,490) है. RWD वर्ज़न लगभग ₹32.2 लाख ($37,490) में बिकता है.
भारत में टेस्ला की योजना
- मुंबई में 24,566 वर्गफुट का एक्सपीरियंस सेंटर
- मुंबई और दिल्ली में सेल्स और सर्विस हायरिंग शुरू
- दिल्ली में दूसरा शो-रूम भी प्लान किया गया है
हालांकि, कंपनी ने फिलहाल लोकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की योजना रोक दी है, लेकिन मजबूत मार्केट रिस्पॉन्स मिलने पर CKD मॉडल से असेंबली शुरू हो सकती है.
भारत के EV बाजार में नया दौर
टेस्ला की एंट्री भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर के लिए ऐतिहासिक कदम है. अपनी ग्लोबल टेक्नोलॉजी, ब्रांड वैल्यू और इनोवेशन के साथ टेस्ला भारतीय प्रीमियम EV सेगमेंट में नई उम्मीदें जगाने जा रही है.