तेजस्वी सूर्या यूं ही नहीं हैं BJP के फायरब्रांड नेता, कम उम्र में है कई बड़ी उपलब्धियां, जानिए उनके बारे में रोचक तथ्य

Happy Birthday, Tejasvi Surya: तेजस्वी सूर्या साउथ में बीजेपी की उभरता हुआ चेहरा हैं. वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वह लोकसभा में बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं.;

Happy Birthday, Tejasvi Surya(Image Source:  ANI )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 15 Nov 2024 11:48 AM IST

Tejasvi Surya: तेजस्वी सूर्या भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जाने-माने और युवा चेहरों में से एक हैं और लोकसभा में बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. 16 जनवरी 1991 को जन्मे तेजस्वी अपने कट्टर राष्ट्रवाद के कारण भारतीय राजनीति का एक उभरता हुआ चेहरा है. तेजस्वी का पूरा नाम लक्ष्मण तेजस्वी सूर्या है.

तेजस्वी सूर्या की राजनीतिक यात्रा कम उम्र में ही शुरू हो गई थी, जब वे भाजपा की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में शामिल हो गए थे. उन्होंने छात्र राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लिया. युवाओं से जुड़ने की उनकी क्षमता और राष्ट्रवादी आदर्शों के लिए उनके जुनून ने जल्द ही पार्टी नेतृत्व का ध्यान उन पर आकर्षित हुआ.

अपनी मेहनत से BJP का खींचा ध्यान

2019 के आम चुनावों में तेजस्वी ने प्रतिष्ठित बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा, जिसे भाजपा का गढ़ माना जाता है. उन्होंने अपने विरोधियों को बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत हासिल की. ​​उन्होंने 2024 के बाद के चुनावों में अपनी सफलता जारी रखी और आरामदायक अंतर से अपनी सीट बरकरार रखी.

तेजस्वी सूर्या के बारे कुछ Unknown Fact-

  • तेजस्वी सूर्या ने बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से आर्ट ग्रेजुएट और बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री हासिल की.
  • उन्होंने 9 साल की आयु में 17 पेंटिंग बेचीं और 1220 रुपये कलेक्ट किए और अपने स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से सेना कारगिल राहत कोष में दान कर दिया।
  • तेजस्वी ने कर्नाटक म्यूजिक की ट्रेनिंग भी ली हैं. उन्होंने 2014 के आम चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार किया था.
  • मई 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए तेजस्वी सूर्या ने कम्युनिकेशन और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी संबंधी स्थायी समिति के सदस्य के रूप में काम किया.
  • 2020 उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए.
  • तेजस्वी सूर्या को कुमारन चिल्ड्रन होम स्कूल, त्यागराज नगर में अध्ययन के दौरान 2001 में राष्ट्रीय बालश्री सम्मान से सम्मानित किया गया.
  • तेजस्वी संस्कृत में अपनी धाराप्रवाह भाषा और प्राचीन भारतीय ग्रंथों और दर्शन में अपनी गहरी रुचि के लिए जाने जाते हैं. 

Similar News