UPSC की तैयारी कर रही छात्रा के कमरे में मिला स्पाई कैमरा, व्हाट्सएप से चला पता; मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार

दिल्ली में शकरपुर इलाके में एक अजीब घटना सामने आई है, जहां एक महिला किरायेदार के घर पर उसके मकान मालिक के बेटे ने उसके घर पर स्पाई कैमरा लगा रखा था. उसके घर पर नहीं रहने की स्थिति में उसने ये कैमरा लगाया था. पुलिस ने महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और मकान मालिक के बेटे करण को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ चल रही है.;

Delhi News Pic Credit- Social Media
By :  प्रिया पांडे
Updated On : 24 Sept 2024 8:20 PM IST

दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मकान मालिक के बेटे को अपने किरायेदार की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी किरायेदार महिला के घर में स्पाई कैमरा लगाकर उस पर नजर रखता था. महिला सिविल सेवा की उम्मीदवार है, और शहर से बाहर जाने के दौरान वह अपने घर की चाभियां मकान मालिक के बेटे करण को दे कर जाती थी.

महिला जब भी बाहर जाती थी, करण उसकी गैर-मौजुदगी का फायदा उठाकर उसके घर के वॉशरूम और बेडरूम में जासूसी कैमरे लगा देता था. उसने यह कैमरे बल्ब होल्डर के अंदर छुपा दिए, ताकि किसी को उन पर शक न हो. पुलिस ने बताया कि इन कैमरों को आरोपी ने इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार से खरीदा था और वो मेमोरी कार्ड में रिकॉर्ड की गई सामग्री को अपने लैपटॉप में ट्रांसफर करने के लिए महिला से बार-बार चाभी मांगता था.

जासूसी का खुलासा

इस घटना का पर्दाफाश तब हुआ जब महिला ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट में अजीब गतिविधि देखी. उसे महसूस हुआ कि उसका व्हाट्सएप किसी अज्ञात लैपटॉप में लॉग इन था. उसने तुरंत लॉग आउट कर दिया, लेकिन यह घटना उसे सोचने पर मजबूर कर गई कि उसकी जासूसी की जा रही है. पुलिस उपायुक्त अपूर्व गुप्ता ने बताया कि महिला को बाथरूम के बल्ब होल्डर में छिपा हुआ एक कैमरा मिला, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस ने महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और मकान मालिक के बेटे करण से पूछताछ की. करण ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि तीन महीने पहले, जब महिला उत्तर प्रदेश में अपने घर गई थी, तब उसने ये कैमरे लगाए थे. वह महिला की अनुपस्थिति में घर की मरम्मत के बहाने उसकी चाभियां लेता था और रिकॉर्ड किए गए वीडियो को अपने लैपटॉप में ट्रांसफर करता था.

सबूतों की बरामदगी

पुलिस ने आरोपी के पास से एक और जासूसी कैमरा और दो लैपटॉप बरामद किए हैं, जिनमें रिकॉर्ड किए गए वीडियो स्टोर किए गए थे. आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उस पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Similar News