Aaj ki Taaza Khabar: 'संघियों को हमारे एजेंडे पर यूं ही नचाते रहेंगे', केंद्र के जाति जनगणना के फैसले पर बोले लालू यादव, पढ़ें 30 अप्रैल की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 30 April 2025 6:59 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 30 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-04-30 11:37 GMT

'हम इन संघियों को हमारे एजेंडे पर यूं ही नचाते रहेंगे', केंद्र के जाति जनगणना के फैसले पर बोले लालू यादव




बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक भावुक ट्वीट करते हुए जाति जनगणना के मुद्दे पर अपने पुराने संघर्षों को याद किया है. उन्होंने लिखा, "जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान हमारी संयुक्त मोर्चा सरकार ने 1996-97 में कैबिनेट से यह निर्णय लिया था कि 2001 की जनगणना में जाति आधारित गणना कराई जाएगी, लेकिन वाजपेयी जी की एनडीए सरकार ने इसे लागू नहीं किया."

लालू ने आगे बताया कि 2011 की जनगणना में जाति जनगणना की फिर से जोरदार मांग संसद में उठाई गई थी. "मैं, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी और स्वर्गीय शरद यादव जी ने इस मांग को लेकर संसद को कई दिनों तक ठप रखा. संसद को हमने तब ही चलने दिया जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने सामाजिक-आर्थिक सर्वे कराने का आश्वासन दिया."

लालू यादव ने दावा किया कि देश में पहली बार जातिगत सर्वेक्षण बिहार में उनके 17 महीने के महागठबंधन शासन में ही हुआ था. उन्होंने लिखा, "जो बातें हम समाजवादी 30 साल पहले सोचते थे – आरक्षण, जाति जनगणना, समानता, भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता – उन्हीं बातों को आज बाक़ी लोग भी फॉलो कर रहे हैं."

ट्वीट के अंत में लालू ने कहा, "जब हमने जाति जनगणना की मांग की थी तो हमें जातिवादी कहा गया. अब जब देश भर में यह मांग ज़ोर पकड़ रही है तो वही लोग हमारे एजेंडे पर नाच रहे हैं. अभी बहुत कुछ बाकी है. हम इन संघियों को हमारे एजेंडे पर यूं ही नचाते रहेंगे."



2025-04-30 10:49 GMT

जाति जनगणना कराएगी केंद्र सरकार, CCPA ने दी मंजूरी

 

कई राज्‍यों से उठ रही जाति जनगणना की मांग को मानते हुए मोदी सरकार ने भी जातियों की गणना कराने का फैसला किया है. इसे कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि आने वाली जनगणना में जातियों की भी गिनती होगी. उन्‍होंने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना भी साधा.

बता दें कि बिहार, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्‍यों में पहले ही जाति जनगणना हो चुकी है और राहुल गांधी और तेजस्‍वी यादव जैसे नेता लंबे समय से पूरे देश में इसे कराए जाने की मांग करते रहे हैं.

2025-04-30 09:51 GMT

5 महीनों की जेल के बाद छूटे चिन्मय कृष्ण दास!

 

बांग्लादेश हाईकोर्ट ने बुधवार को ISKCON के पूर्व नेता चिन्मय कृष्ण दास को जमानत दे दी. उनकी पिछले साल हुई गिरफ्तारी ने बड़ा बवाल खड़ा किया था और भारत-बांग्लादेश रिश्तों में खटास बढ़ा दी थी. दास को 25 नवंबर 2024 को देशद्रोह जैसे गंभीर आरोपों में बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इन आरोपों को “न्यायिक उत्पीड़न” बताते हुए कड़ी निंदा की थी.

2025-04-30 09:14 GMT

पहलगाम आतंकी हमले पर आया प्रशांत किशोर का बयान, कहा - पूरा देश सरकार के साथ

 

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, "कुछ मुद्दे केंद्र सरकार से जुड़े होते हैं, जैसे कि देश की विदेश नीति और सुरक्षा का मामला. ऐसे मामलों में देश के सभी वर्गों के लोग, विपक्ष भी, सरकार के साथ खड़े हैं. जो भी नागरिक देश से प्रेम करता है, वह इस घटना की निंदा करता है और सरकार के फैसले के साथ खड़ा रहेगा." प्रशांत किशोर का यह बयान ऐसे समय आया है जब पूरा देश पहलगाम हमले से स्तब्ध है और एकजुटता की आवाज़ें तेज हो रही हैं.

2025-04-30 08:31 GMT

दिल्‍ली में जीपीएस से होगी टैंकरों की निगरानी, जल संकट से निपटने का सीएम ने बताया प्‍लान

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जल बोर्ड की अहम बैठक के बाद राजधानी की गर्मियों की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, "हर साल गर्मियों में दिल्ली के सामने सबसे बड़ी चुनौती जल संकट होती है. इसके साथ ही सीवर सिस्टम की देखरेख और यमुना की सफाई भी ज़रूरी है, ये सभी आपस में जुड़े हुए मुद्दे हैं." उन्होंने आगे बताया कि जल आपूर्ति व्यवस्था को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. सीएम ने कहा, "इसके लिए हमने टैंकरों की निगरानी के लिए GPS लगाया है और Command and Control Center के ज़रिए शेड्यूलिंग पर नजर रखी जा रही है. यही सेंटर जनता की शिकायतों का तुरंत समाधान करता है और ज़रूरतों की पूर्ति सुनिश्चित करता है." रेखा गुप्ता का यह बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट की खबरें सामने आ रही हैं और यमुना सफाई को लेकर विपक्षी दलों ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं.

2025-04-30 08:15 GMT

दिल्ली में 2000 करोड़ के क्लासरूम घोटाले पर सियासी बवाल – बीजेपी ने केजरीवाल की भूमिका पर उठाए सवाल

 

दिल्ली के कथित 2000 करोड़ रुपए के क्लासरूम निर्माण घोटाले पर सियासत गरमा गई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए कहा, "आज आम आदमी पार्टी और उसके घोटालों के लिए एक बेहद अहम दिन है. केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कभी 'शिक्षा क्रांति' के नाम पर वोट मांगते थे... लेकिन आज उन्हीं के खिलाफ स्कूल निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर FIR दर्ज हो गई है, वो भी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर."

सचदेवा ने आगे मांग की कि एंटी करप्शन ब्रांच को अब खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए. इससे पहले शिक्षा मॉडल को लेकर AAP ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि बनाई थी, लेकिन अब आरोप है कि क्लासरूम निर्माण की लागत जानबूझकर बढ़ाई गई और ठेके में धांधली की गई.

2025-04-30 07:39 GMT

पहलगाम हमले के बाद सरकार का बड़ा कदम, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का किया पुनर्गठन




 

पहलगाम हमले के बाद से भारत सरकार द्वारा कई बड़े कदम उठाए गए हैं. ताजा मामले में सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन कर दिया है. पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पूर्व पश्चिमी एयर कमांडर एयर मार्शल पीएम सिन्हा, पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह और रियर एडमिरल मोंटी खन्ना सैन्य सेवाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त दो सदस्य हैं. सात सदस्यीय बोर्ड में बी वेंकटेश वर्मा रिटायर्ड आईएफएस हैं.



2025-04-30 07:24 GMT

कुछ लोग पाकिस्तान के नक्सेकदम पर चल रहे... कांग्रेस नेत्री के बयान पर बीजेपी नेता का बड़ा हमला

कांग्रेस नेता रागिनी नायक के सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'आज पाकिस्तान में लोग खुलेआम आरएसएस और भाजपा के बारे में भड़काऊ बातें लिख रहे हैं और दुर्भाग्य से उनकी नकल करके भारत में भी कुछ लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने लगे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.'

रागिनी नायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था, '11.07.1949 को सरदार पटेल ने 3 शर्तों पर RSS से बैन हटाया- गोपनीयता और हिंसा त्यागना, तिरंगे और संविधान का सम्मान करन और राजनीति छोड़ सांस्कृतिक भूमिका में आना... लगता है,सर्वदलीय बैठक में जाने के बजाए एक सांस्कृतिक संगठन के प्रमुख से मीटिंग कर मोदी स्वयंसेवकों को Border पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

2025-04-30 07:05 GMT

त्रिपुरा बोर्ड ने TBSE क्लास 10 और 12 का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने आज 30 अप्रैल को दोपहर करीब 12:15 बजे आधिकारिक तौर पर क्लास 10 (माध्यमिक) और क्लास 12 (हायर सेकेंडरी) दोनों के लिए त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है.

परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अब आधिकारिक वेबसाइट - tbresults.tripura.gov.in और tbse.tripura.gov.in से अपने TBSE क्लास 10 और क्लास 12 रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 की जांच करने के लिए छात्रों को परिणाम पोर्टल पर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा.

त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें: 

  • tbresults.tripura.gov.in पर जाएं.
  • टीबीएसई क्लास 10 या क्लास 12 डिटेल्स लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स डालें.
  • स्कोर देखने के लिए सबमिट करें.
  • प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और सेव करें.
2025-04-30 07:00 GMT

BSF के जवानों ने पंजाब बॉर्डर से दो ड्रोन और एक पिस्तौल की बरामद

पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान से चल रहे भारत के टेंशन के बीच पाक एक तरफ लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. इस बीच BSF के जवानों ने पंजाब बॉर्डर से दो ड्रोन और एक पिस्तौल की बरामद किया है. पाकिस्तान लगातार भारत की सुरक्षा में खलल डालने की कोशिश में लगा है.

पंजाब सरकार पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात करेगी. पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन के ज़रिए हथियार और ड्रग्स भेजने की साज़िश नाकाम होगी, ड्रोन को मार गिराने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे. इस तकनीक से अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को तुरंत ट्रैक करके नष्ट कर सकेंगी.

Similar News