कुछ लोग पाकिस्तान के नक्सेकदम पर चल रहे...... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'संघियों को हमारे एजेंडे पर यूं ही नचाते रहेंगे', केंद्र के जाति जनगणना के फैसले पर बोले लालू यादव, पढ़ें 30 अप्रैल की बड़ी खबरें
कुछ लोग पाकिस्तान के नक्सेकदम पर चल रहे... कांग्रेस नेत्री के बयान पर बीजेपी नेता का बड़ा हमला
कांग्रेस नेता रागिनी नायक के सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'आज पाकिस्तान में लोग खुलेआम आरएसएस और भाजपा के बारे में भड़काऊ बातें लिख रहे हैं और दुर्भाग्य से उनकी नकल करके भारत में भी कुछ लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने लगे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.'
रागिनी नायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था, '11.07.1949 को सरदार पटेल ने 3 शर्तों पर RSS से बैन हटाया- गोपनीयता और हिंसा त्यागना, तिरंगे और संविधान का सम्मान करन और राजनीति छोड़ सांस्कृतिक भूमिका में आना... लगता है,सर्वदलीय बैठक में जाने के बजाए एक सांस्कृतिक संगठन के प्रमुख से मीटिंग कर मोदी स्वयंसेवकों को Border पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
Update: 2025-04-30 07:24 GMT