दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, तापमान 9 से 25 डिग्री के बीच; उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में सुबह-शाम हल्का कोहरा
जम्मू-कश्मीर में तो ठंड ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. श्रीनगर में बुधवार की रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही, जब तापमान माइनस 3.9 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया. तेजी से गिरते तापमान की वजह से अब उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं.;
दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. अब सुबह-शाम के समय में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार यानी 27 नवंबर को दिल्ली का आसमान साफ रहेगा, लेकिन तापमान में गिरावट जारी रहेगी. सर्दी के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है, जिससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. आने वाले छह दिनों के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान लगभग 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में भी ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को इन राज्यों में ठंड का एहसास और अधिक होगा. सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता पर असर पड़ेगा .आने वाले कुछ दिनों में तापमान में बहुत बड़ा बदलाव तो नहीं होगा, लेकिन धीरे-धीरे गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में तो ठंड ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. श्रीनगर में बुधवार की रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही, जब तापमान माइनस 3.9 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया. यह तापमान जमाव बिंदु से भी नीचे है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह और गिरेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड का असर और बढ़ेगा. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा लेकिन गलन बढ़ती जाएगी.
राजस्थान का हाल
राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 27 और 28 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग सहित आसपास के हिस्सों में बादल छाने और हल्की बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि, इसके बाद बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश
तेजी से गिरते तापमान की वजह से अब उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. देहरादून, नैनीताल और मसूरी जैसे पहाड़ी इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे पहली बर्फबारी इस सीजन में जल्दी देखने को मिल सकती है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों को अब सर्दी से बचने की पूरी तैयारी करनी होगी.