'डी-डॉलराइजेशन' करने का भारत का कोई इरादा नहीं... ट्रम्प की धमकी पर एस जयशंकर का करारा जवाब

External Affairs Minister Jaishankar On BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने कहा था कि ब्रिक्स, जिसमें 11 सदस्य देश और नौ साझेदार देश शामिल हैं, उनके 100% टैरिफ की धमकी जारी करने के बाद से मृत हो गया है. इसे लेकर एस जयशंकर का करारा जवाब दिया है.;

External Affairs Minister Jaishankar On BRICS
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 22 March 2025 7:33 AM IST

External Affairs Minister Jaishankar On BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स के खिलाफ एक्शन लेने की घोषणा की है और डॉलर के प्रभाव को कम करने के लिए 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है. भारत भी ब्रिक्स का सदस्य है, जिसके लिए ये अप्रत्यक्ष रूप से ये धमकी है, जिसका विदेश मंत्री एस जयशंकर ने करार जवाब दिया है.

ट्रम्प की टैरिफ धमकी के बारे में लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में जयशंकर ने कहा, 'ब्रिक्स एक ऐसा मंच है जिसकी सदस्यता और एजेंडा पिछले दो दशकों में बढ़ा है. हमारा प्रयास अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच ब्रिक्स की गतिविधियों की समझ बढ़ाना है.' जयशंकर ने यहां ये भी साफ कर दिया कि भारत का कोई इरादा डॉलर को कमजोर करने का नहीं है.

'भारत डी-डॉलराइजेशन के कोशिशों में नहीं'

हालांकि, भारत ने ट्रम्प-ब्रिक्स के डी-डॉलराइजेशन विवाद के संबंध में समूह को अपना समर्थन दिया है और कहा है कि वह डॉलर को कमजोर करने या ब्रिक्स की साझा मुद्रा रखने के किसी भी प्रयास में शामिल नहीं है. ट्रम्प की धमकियों और सदस्यों की राय के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा, 'समझ में आता है कि विकास और आय के विभिन्न स्तरों पर स्थित राष्ट्रों और अपने-अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए, ब्रिक्स सदस्यों के पास समकालीन मुद्दों पर कई तरह के रुख हैं.'

डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या कहा था?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कई मौकों पर धमकी दी है कि अगर ब्रिक्स+ देश डी-डॉलराइज़ेशन का प्रयास करते हैं तो वे उन पर 100 या 150 प्रतिशत टैरिफ़ लगा देंगे. उन्होंने कहा, 'ब्रिक्स देश हमारे डॉलर को नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे. वे एक नई मुद्रा बनाना चाहते थे. इसलिए जब मैं आया तो मैंने सबसे पहले यही कहा कि जो भी ब्रिक्स देश डॉलर के विनाश का जिक्र करेगा. उस पर 150% टैरिफ लगाया जाएगा. ब्रिक्स देश बस टूट गए.'

ब्रिक्स देशों में कौन-कौन?

ब्रिक्स का मतलब है ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका, और ब्रिक्स+ 10 सदस्यों वाला समूह है, जिसमें पांच मूल सदस्यों के अलावा मिस्र, इथियोपिया, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और इंडोनेशिया शामिल हैं. सऊदी अरब ने सदस्यता स्वीकार कर ली है, लेकिन अभी तक औपचारिक रूप से शामिल नहीं हुआ है, यह कहते हुए कि मामला विचाराधीन है.

Similar News