RRC Western Railway 2025: 2865 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करें अप्लाई

पश्चिम रेलवे भर्ती सेल ने अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुल 2865 पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदन 30 अगस्त से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 है. न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष आयु वाले योग्य उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता दसवीं-बारहवीं और आईटीआई सर्टिफिकेट आवश्यक है.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

पश्चिम रेलवे के तहत रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने अप्रेंटिसशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के जरिए इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर काम करने का अवसर पा सकते हैं. इस बार कुल 2865 रिक्तियां उपलब्ध हैं.

सामान्य श्रेणी के लिए 1150 पद, अनुसूचित जाति के लिए 433, अनुसूचित जनजाति के लिए 215, ओबीसी के लिए 778 और ईडब्ल्यूएस के लिए 289 पद आरक्षित किए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 रखी गई है.

आयु-सीमा और छूट

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ पूरी करनी होगी. इसके अलावा, उम्मीदवार को एनसीवीटी/एससीवीटी मान्यता प्राप्त संस्थान से नेशनल ट्रेड में सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों के दसवीं और बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी.

कितना है आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और प्रोसेसिंग फीस 41 रुपये निर्धारित की गई है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट है, लेकिन प्रोसेसिंग फीस 41 रुपये जमा करना अनिवार्य है.

आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज़

उम्मीदवार पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं और बारहवीं का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आईटीआई सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा. सभी दस्तावेज़ सही और अप-टू-डेट होने चाहिए.

अवसर और भविष्य

पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिसशिप सिर्फ नौकरी का मौका ही नहीं बल्कि तकनीकी और पेशेवर विकास का भी अवसर है. चयनित उम्मीदवारों को ट्रेड ट्रेनिंग के दौरान प्रैक्टिकल अनुभव मिलेगा, जो भविष्य में रेलवे या अन्य उद्योगों में करियर बनाने में मदद करेगा. इस भर्ती को लेकर समय पर आवेदन करना बेहद जरूरी है.

Similar News