गणतंत्र दिवस मंच पर ‘रील’ का रोमांस! स्कूल कार्यक्रम में डांस वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बवाल
देशभर में देशभक्ति की झलक देखने को मिली, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने पूरे माहौल पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह वीडियो कथित तौर पर एक स्कूल के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें मंच पर एक “रील क्रिएटर” महिला के साथ डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो सामने आते ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.;
गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर जहां देशभर में देशभक्ति की झलक देखने को मिली, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने पूरे माहौल पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह वीडियो कथित तौर पर एक स्कूल के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें मंच पर एक “रील क्रिएटर” महिला के साथ डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो सामने आते ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
वायरल क्लिप में मंच पर देशभक्ति गीत बज रहा है, लेकिन डांस के अंदाज़ को लेकर लोग नाराज़गी जता रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व जैसे अवसर पर इस तरह की प्रस्तुति न सिर्फ अनुचित है, बल्कि गणतंत्र दिवस की गरिमा के खिलाफ भी है.
कौन है वीडियो में दिख रहा शख्स?
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान सुनील यादव के रूप में की जा रही है, जो खुद को “रील क्रिएटर” बताता है. बताया जा रहा है कि यह घटना एक स्कूल के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान की है, जहां मंच पर सुनील यादव एक महिला के साथ रोमांटिक अंदाज़ में डांस करता नजर आ रहा है. हालांकि, वीडियो किस स्कूल का है और कार्यक्रम की आधिकारिक अनुमति से यह प्रस्तुति हुई या नहीं, इस पर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
देशभक्ति गीत के बीच ‘रोमांटिक’ डांस पर सवाल
वीडियो में बैकग्राउंड में देशभक्ति गीत बज रहा है, लेकिन डांस स्टेप्स और बॉडी लैंग्वेज को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स इसे “रोमांटिक परफॉर्मेंस” बता रहे हैं. इसी वजह से लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की प्रस्तुति उचित है?
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, ये देश भक्ति हो रहा या कुछ और वहीं एक ने लिखा कि, देशभक्त बिल्कुल हो रहा है या कुछ और. कई यूजर्स ने स्कूल प्रशासन और आयोजकों की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की पहले से निगरानी होनी चाहिए. फिलहाल इस मामले में स्कूल प्रशासन या स्थानीय शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो की जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि सोशल मीडिया फेम और “रील कल्चर” की होड़ में क्या राष्ट्रीय पर्वों की मर्यादा पीछे छूटती जा रही है?