दिल्ली-एनसीआर में बारिश से जलभराव, हिमाचल-उत्तराखंड में भी कुदरत का कहर; जानें कैसा रहेगा अन्य राज्यों का हाल
आधी रात के बाद हुई तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया. आज यानी शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार और वीकेंड होने के कारण लोगों के लिए मौसम का यह बदलाव खास मायने रखता है.;
देश के कई हिस्सों में इन दिनों मानसून की बारिश रुक-रुककर हो रही है। कहीं हल्की फुहारें पड़ रही हैं तो कहीं अचानक तेज बारिश हो जाती है। लेकिन पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इस बारिश ने कहर मचा दिया है. वहां कई जगह फ्लैश फ्लड यानी अचानक आई बाढ़ की घटनाएं देखने को मिलीं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए भी एक ताजा अपडेट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, आज यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि शुक्रवार की आधी रात को ही दिल्ली में झमाझम बारिश हो गई, जिससे भीषण उमस और गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली।
शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 2 डिग्री ज्यादा था। वहीं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 0.1 डिग्री कम था। पिछले 24 घंटों में शहर में बारिश की कोई आधिकारिक रिकॉर्डिंग नहीं हुई थी, लेकिन आधी रात के बाद हुई तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया. आज यानी शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार और वीकेंड होने के कारण लोगों के लिए मौसम का यह बदलाव खास मायने रखता है. आसमान में काले बादल छाए रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
हो गया जलभराव
बारिश ने राहत तो दी, लेकिन आधे घंटे की तेज बारिश में ही दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया. यहां तक कि भारत मंडपम जैसे महत्वपूर्ण स्थान के बाहर भी पानी भर गया. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक लो-प्रेशर एरिया यानी कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिसकी वजह से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र भी सक्रिय है.
अन्य राज्यों में बारिश और हवा का हाल
इस समय मानसून की ट्रफ (बारिश लाने वाली हवा का रास्ता) पंजाब के फिरोज़पुर से होते हुए पटियाला, मेरठ, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टेनगंज, बांकुरा से होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और उत्तर ओडिशा पर भी ऊपरी स्तर पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जो लगभग 3.1 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है. बीते 24 घंटों में तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मराठवाड़ा और कोंकण-गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
मौसम रहेगा सुहाना
आज मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान और लद्दाख में हल्की बारिश होने की संभावना है. यानी कुल मिलाकर, देश के ज्यादातर हिस्सों में आज मौसम सुहावना रहने के आसार हैं, लेकिन पहाड़ी और तटीय इलाकों में लोगों को भारी बारिश से सतर्क रहने की जरूरत है.