रैलियों का गुरुवार: 'मोदी जी ने कभी संविधान पढ़ा ही नहीं', पढ़ें फायर ब्रांड नेताओं के चुनावी जुमले

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए संविधान और भारत के राष्‍ट्रीय प्रतीकों का अनादर करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि पीएम मोदी को मेरे हाथ में दिख रही संविधान की किताब इसलिए कोरी लग रही है क्‍योंकि इसे उन्‍होंने कभी पढ़ा ही नहीं हैं.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर पॉलिटिकल पार्टी एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं. इंडिया गठबंधन और एनडीए के नेता एक दूसरे पर चुनावी जुमला कहे जा रहे हैं. बीजेपी की जीत के लिए पीएम मोदी, अमित शाह और अन्‍य दिग्गज नेता रैलियां कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बीजेपी और पीएम पर हमले कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए संविधान और भारत के राष्‍ट्रीय प्रतीकों का अनादर करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि पीएम मोदी को मेरे हाथ में दिख रही संविधान की किताब इसलिए कोरी लग रही है क्‍योंकि इसे उन्‍होंने कभी पढ़ा ही नहीं हैं.

कांग्रेस ने गरीब को गरीब बनाए रखा

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से मेरे गरीब भाई-बहनों की दुश्मन रही है, जबकि भाजपा-महायुति की नीतियां उनकी ताकत बन रही हैं.

माटी, बेटी और रोटी तीनों असुरक्षित: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में कहा कि प्रदेश में आदिवासियों का अपमान करने वाली JMM सरकार हटाकर आदिवासियों का सम्मान करने वाली भाजपा सरकार बनाने जा रहे हैं. आदिवासियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध भाजपा को जीताकर गिरिडीह की जनता भी कमल खिलाने के लिए संकल्पित है. भाजपा सरकार ने झारखंड को विकास की पटरी पर लाने का काम किया, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, असुरक्षा और घुसपैठ का अड्डा बना दिया. इस चुनाव में JMM की विदाई और भाजपा की वापसी निश्चित है. झारखंड की JMM और कांग्रेस की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. हेमंत सोरेन सरकार में माटी, बेटी और रोटी तीनों असुरक्षित हैं.

भाजपा कहां से लाती है इतनी नफरत: हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूंजीपतियों के हजारों करोड़ रुपयों का कर्ज माफ करने वाली पॉकेटमार भाजपा और केंद्र सरकार, गरीब की जेब कतरने से भी बाज नहीं आती है. कहां से लाती है भाजपा इतनी नफरत गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए? इस चुनाव में इंडिया गठबंधन भारी मतों से जीतकर आ रही है.


Similar News