राहुल गांधी की फिसली जुबान, BJP ने कहा- POK शरणार्थी और कश्मीरी पंडितों का अंतर नहीं पता
जम्मू-कश्मीर में इस समय चुनावी माहौल जारी है. इसी के साथ एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला भी जारी है. दूसरे चरण के चुनाव जल्द होंगे. लेकिन उससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस रैली को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई. इस पर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है.;
Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में इस समय चुनावी माहौल जारी है. इसी के साथ एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला भी जारी है. दूसरे चरण के चुनाव जल्द होंगे. लेकिन उससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस रैली को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई.
कांग्रेस नेता की रैली में जुबान फिसल जाने पर बीजेपी ने उनपर जुबानी हमला बोला है. इस क्रम में बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालविया और आंध्र प्रदेश से बेजेपी नेता विष्णू वर्धन ने उनपर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि फिर सैम पित्रोदा कहते हैं कि राहुल गांधी अब पप्पू नहीं है.
भाषण के दौरान राहुल गांधी की फिसली जुबान
दरअसल एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जुबान उस दौरान फिसल गई जब वह जनता को संबोधित कर रहे थे. हालांकि इससे संबंधित एक वीडियो भी बीजेपी नेता ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बात करें बयान की तो बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि POK से आए शरणार्थियों को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वायदा किया था. इतना बोलते ही कांग्रेस नेता एहसास हुआ कि उन्होंने कुछ गलत कहा है. जिसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मैं माफी चाहता हूं कश्मीरी पंडितों से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने वादा किया था. इस गलती के बाद बीजेपी राहुल गांधी पर हमलेवार है.
'वह अब पप्पू नहीं है'
बीजेपी नेता अमित मालविया ने राहुल गांधी के इस बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओवरसीस नेता सैम पित्रोदा सभी को यह विश्वास दिलाते हैं, कि राहुल गांधी अब पप्पू नहीं है. लेकिन लोकसभा में विपक्ष के नेता पीओके शरणार्थियों और कश्मीरी पंडितों के बीच अंतर नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि कश्मीर में गड़बड़ी जवाहर लाल नेहरू की विरासत है. मानो यह पर्याप्त नहीं था, अब हमारे पास राहुल गांधी भी हैं
सच सामने आ ही जाता है
आंध्र प्रदेश से बीजेपी नेता विष्णू वर्धन रेड्डी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'चाहे आप सच को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर लें, आख़िरकार वह सामने आ ही जाता है! गलती से भी सही सच बोलने के लिए राहुल गांधी को बधाई..'