आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद कतई बर्दाश्त नहीं, शहबाज़ के सामने PM मोदी ने 'ना-पाक' को खूब लताड़ा, पढ़ें 10 Point में
PM Modi In SCO Summit 2025: पीएम मोदी ने SCO समिट को संबोधित किया. मोदी ने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे गंभीर चिंता बताया और कहा कि इसके खिलाफ वैश्विक लड़ाई में दोहरे मानदंड स्वीकार्य नहीं. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.;
PM Modi In SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाइना यात्रा पर गए हैं. सोमवार 1 सितंबर को वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में शामिल हुए. आज सम्मेलन का दूसरा प्लेनरी सेशन हो रहा है. पीएम मोदी ने आज इसे संबोधित किया और चीन व भारत के रिश्तों से व्यापार से लेकर कई मुद्दे पर बात की.
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए इसे मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई भी समर्थन अस्वीकार्य है और वैश्विक स्तर पर दोहरे मापदंड बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. मोदी ने SCO देशों से जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने और कट्टरपंथ व टेरर फाइनेंसिंग के खिलाफ ठोस कदम उठाने का आह्वान किया.
पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
- मोदी ने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे गंभीर चिंता बताया और कहा कि इसके खिलाफ वैश्विक लड़ाई में दोहरे मानदंड स्वीकार्य नहीं.
- 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का जिक्र कर पीएम ने कहा, यह केवल भारत पर हमला नहीं, बल्कि मानवता में विश्वास रखने वाले सभी देशों को चुनौती.
- मोदी ने सवाल किया कि क्या किसी देश का खुलेआम आतंकवाद का समर्थन करना हम सबके लिए स्वीकार्य हो सकता है?
- उन्होंने साफ कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी भी तरह के डबल स्टैंडर्ड बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
- SCO देशों से पीएम ने अपील की कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.
- मोदी ने कहा—जब तक आतंकवाद और कट्टरपंथ मौजूद हैं, कोई भी देश और समाज खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता.
- उन्होंने याद दिलाया कि भारत अल-कायदा और उसके सहयोगी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है.
- पीएम मोदी ने टेरर फाइनेंसिंग को बड़ा खतरा बताते हुए कट्टरपंथ रोकने और वित्तीय नेटवर्क खत्म करने पर जोर दिया.
- पहलगाम हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा, भारत ने अपने बच्चे खोए, कई परिवारों के बच्चे अनाथ हो गए; यह पीड़ा गहरी है.
- मोदी ने SCO मंच पर स्पष्ट किया कि सीमा-पार आतंकवाद सहित हर रूप का आतंकवाद मानवता के खिलाफ है और इसे बिना शर्त निंदा मिलनी चाहिए.