कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने PM के आरोपों पर किया पलटवार, बोलीं- ' जो वादे किए उसे पूरा किया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निशाना साधा है. दरअसल पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस यह अच्छी तरह जानती है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें ढंग से लागू करना कठिन या असंभव है. इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि PM मोदी के आरोप सत्य नहीं है.;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया और कड़ा हमला बोला है. इसे लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो चुकी है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी के इस बयान पर पलटवार किया है. दरअसल पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस यह अच्छी तरह जानती है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें ढंग से लागू करना कठिन या असंभव है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्य ही ईश्वर है. उन्होंने कहा कि मुंडकोपनिषद में लिखा गया "सत्यमेव जयते" हमारा राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है. सत्य की स्थापना करने वाले ये आदर्शवाक्य भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, भारत के पुनर्निमाण और सार्वजनिक जीवन के आदर्श बने. सत्य जिस देश की हजारों साल की संस्कृति का आधार है, उस देश में सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति को असत्य का सहारा नहीं लेना चाहिए.
PM मोदी के आरोप सत्य नहीं
प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं, वो सत्य से परे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो भी वादे किए और जिस भी राज्य में किए उन्हें जरुर पूरा करने का काम शुरू किया है. फिर वो चाहे कर्नाटक हो, तेलंगाना हो, हिमाचल प्रदेश हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों वाले प्रदेशों में जनता का पैसा जनता की जेब में प्रतिदिन गारंटियों द्वारा डाला जा रहा है.
नहीं रह गया अब बातों का मोल
उन्होंने कहा कि PM यह भलीभांती समझ चुके हैं, कि अब जनता के सामने उनकी बातों का कोई मोल नहीं रह गया है. क्योंकी हाल ही में '100 दिन की योजना', '2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख लोगों की राय लेना', 'हर साल दो करोड़ नौकरियां', 'सौ स्मार्ट सिटी', 'काला धन वापस लाना' 'महंगाई और बेरोजगारी कम करना', 'किसानों की आय दोगुनी करना', 'रुपये को डॉलर के बराबर लाना' और अच्छे दिन लाना'... ये ऐसे वादे थे जो झूठे साबित हो चुके हैं और अब ऐसे वादों पर देश की जनता को कोई भरोसा नहीं है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 140 करोड़ भारतीयों के सामने बार-बार खोखले वादे करके देश के सर्वोच्च और सम्मानजनक पद की गरिमा को ध्वस्त कर दिया है. उन्हें कांग्रेस की चिंता करने की जगह, सत्य का सहारा लेकर अपने पद की गरिमा बहाल करने पर काम करना चाहिए.