नहीं रहे बारामती के दादा! विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन, आग का गोला बना प्लेन
बारामती में विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम CM अजित पवार समेत 4 लोगों की मौत हो गयी है. DGCA ने इस बात की पुष्टि की है.;
महाराष्ट्र के बारामती में एक भयानक विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया. उनके अलावा विमान में सवार अन्य चार लोगों की भी जान चली गई. जानकारी के अनुसार विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद विमान आग के गोले में बदल गया था. डीजीसीए ने भी इस बात की पुष्टि की कि कैश हुए विमान में डिप्टी मुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई.
बारामती में 'दादा' के नाम से मशहूर अजित पवार एक चुनावी सभा में हिस्सा लेने पहुंच रहे थे जब ये हादसा हो गया. अजित पवार आज बारामती में कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे. जानकारी के अनुसार, उनके दौरे के दौरान विमान को बारामती एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग के समय तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जिसके बाद हादसा हुआ.
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची है और हादसे की जांच कर रही है. प्लेन में सवार लोगों के बारे में भी जानकारी आ गई है. जानकारी के अनुसार प्लेन में कुल 6 लोग सवार थे. इनमें डिप्टी सीएम अजित पवार के अलावा 2 पायलट, 2 PA और एक NCP कार्यकर्ता शामिल थे. हादसे में कोई नहीं बच सका.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार आज बारामती में कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनके दौरे के दौरान विमान को बारामती एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग के समय तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जिसके बाद हादसा हुआ.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विमान का मलबा आग की लपटों में घिरा है. कुछ लोगों के शव विमान के पास पड़े हैं. अंतिम चरण में लैंडिंग के दौरान विमान को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह रनवे पर क्रैश हो गया. हादसे के तुरंत बाद एयरपोर्ट ऑपरेशंस को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया, जिससे आने-जाने वाली उड़ानों में देरी हुई.
चुनावी कार्यक्रम से जुड़ा था दौरा
बताया जा रहा है कि अजित पवार बारामती में जिला परिषद चुनावों से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. इसी सिलसिले में उनके वहां पहुंचने की चर्चा थी. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि विमान में कुल छह लोग सवार थे, लेकिन यात्रियों की आधिकारिक सूची अभी सामने नहीं आई है.
पत्नी और बहन बारामती के लिए निकली
हादसे के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और बहन सुप्रिया सुले बारामती के लिए रवाना हो चुकी हैं. विमान हादसे से जुड़ी जानकारी और परिस्थितियों को लेकर जांच एजेंसियां सक्रिय हैं और आगे की अपडेट आने पर ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी.
चश्दीदों ने क्या कहा?
मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने कहा कि हादसे के बाद प्लेन में 4 से 5 धमाके हुए. एएनआई से बात करते हुए शख्स ने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो प्लेन में आग लग चुकी थी.